/newsnation/media/media_files/2025/01/15/9YF4m3y7BUeWEfNxe9qd.png)
Tiger Fight: कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों की लड़ाई, जंगल सफारी कर रहे टूरिस्टों ने बनाया वीडियो Photograph: (social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tigers Fight: कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा जोन में दो बाघों की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक तरफ जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट बाघ की फाइट देख रहे थे तो दूसरी ओर कुछ लोग वीडियो बनाने में बिजी थे.
Tiger Fight: कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों की लड़ाई, जंगल सफारी कर रहे टूरिस्टों ने बनाया वीडियो Photograph: (social media )
Tigers Fight: जीप सफारी में टाइगर को देखने के लिए आंखें तरस जाती हैं और यही जीप सफारी का सबसे बड़ा आकर्षण होती हैं. अगर ऐसे में आपको टाइगर की फाइट देखने को मिल जाए तो कहना ही क्या? ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के मंडला जिले से आया है जहां कान्हा नेशनल पार्क में यह देखने को मिला.
दरअसल, कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा जोन में दो बाघों की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक तरफ जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट बाघ की फाइट देख रहे थे तो दूसरी ओर कुछ लोग वीडियो बनाने में बिजी थे. टूरिस्टों ने बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह तुरंत ही वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि दो बाघ एक-दूसरे पर जोरदार तरीके से हमला कर रहे हैं. दोनों ही बाघ एक-दूसरे को खदेड़ने में लगे हुए नजर आते हैं लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है. वहीं, बाघों की लड़ाई की बीच दिखाई दे रहा है कि उनके पीछे एक टूरिस्टों की जंगल सफारी की जिप्सी भी आ जाती है लेकिन इतना खतरनाक माहौल देखकर जिप्सी वाला भी जिप्सी को पीछे ले लेता है.
Tigers Fight: कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों की लड़ाई, जंगल सफारी कर रहे टूरिस्टों ने बनाया वीडियो pic.twitter.com/whXp34KZ0T
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 15, 2025
इस तरह कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा जोन में दो बाघों की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क में काफी पर्यटक जंगल सफारी के लिए आ रहे हैं जहां पर बाघों के दीदार से पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऐसा ही वीडियो देखने को मिला कन्हा नेशनल पार्क की कोर जोन कान्हा में, जहां पर 2 बाघों का वीडियो को वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Cat Vs Snake Fight : बिल्ली के सामने होए-होए रोने लगा सांप, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!