न थकान...न चोट का अहसास, रिवा के इस शख्स ने बिना सोए बिताए 50 साल, जानिए क्या कहता है मेडिकल साइंस

रीवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पिछले करीब 50 सालों से जाग रहा है. बात तो चौंकाने वाली है कि भला कोई इतने सालों तक सोए बिना कैसे जीवित रह सकता है. लेकिन इनका दावा है कि ये करीब 50 सालों से नहीं सोए हैं.

रीवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पिछले करीब 50 सालों से जाग रहा है. बात तो चौंकाने वाली है कि भला कोई इतने सालों तक सोए बिना कैसे जीवित रह सकता है. लेकिन इनका दावा है कि ये करीब 50 सालों से नहीं सोए हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
वायरल वीडियो (5)

वीडियो वायरल

Rewa Sleepless Man: मध्य प्रदेश के रीवा से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां रहने वाले 75 वर्षीय एक शख्स का दावा है कि उन्होंने पिछले करीब 50 वर्षों से नींद नहीं ली है. यह सुनकर लोग ही नहीं, डॉक्टर भी हैरान हैं.चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये शख्स? 

Advertisment

चोट का भी नहीं होता अहसास 

मोहनलाल द्विवेदी रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर रह चुके हैं. वह चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं है. उनकी दिनचर्या भी सामान्य लोगों जैसी है. उनका यह भी दावा है कि उन्हें चोट लगने पर दर्द महसूस नहीं होता. शरीर जैसे सुन्न हो गया हो. इसके बावजूद वह रोजमर्रा के काम आराम से करते हैं.

पत्नी की नींद भी कम

मोहनलाल बताते हैं कि उनकी पत्नी नर्मदा द्विवेदी भी दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे ही सो पाती हैं. इससे परिवार को भी यह मामला और रहस्यमयी लगता है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई. रातें जागकर बिताते रहे. आंखों में न जलन हुई और न कामकाज पर असर पड़ा. बाद में परिजनों को जानकारी दी गई. इसके बाद रीवा, जबलपुर, दिल्ली और मुंबई के बड़े अस्पतालों में जांच कराई गई. कई टेस्ट हुए. लेकिन डॉक्टर कोई साफ वजह नहीं ढूंढ पाए.

ज्यादातर समय पढ़ते हैं किताबें

मोहनलाल की नौकरी 1973 में लेक्चरर के रूप में शुरू हुई थी. इसके कुछ ही समय बाद उनकी नींद खत्म होने लगी. 1974 में उन्होंने एमपीपीएससी पास किया और नायब तहसीलदार बने. वर्ष 2001 में ज्वाइंट कलेक्टर पद से रिटायर हुए. आज भी वह ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं. देर रात तक टहलते रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें थकान महसूस नहीं होती.

क्या कहता है मेडिकल साइंस? 

रीवा के संजय गांधी अस्पताल के डॉ का कहना है कि नींद से जुड़ी समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. यह अनुवांशिक भी हो सकती है. ऐसे मामलों में मानसिक रोग विभाग में पूरी जांच जरूरी होती है. फिलहाल, मोहनलाल का 50 साल तक न सोने का दावा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: भक्ति या चमत्कार! कुत्ते ने लगाई बजरंग बली और मां दुर्गा की परिक्रमा, वीडियो देख लोग बोले- 'अटूट है ईश्वरीय आस्था'

Viral News
Advertisment