/newsnation/media/media_files/2026/01/16/bijnor-viral-dog-video-2026-01-16-17-53-14.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@Benarasiyaa)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक कुत्ता मंदिर परिसर में स्थापित भगवान बजरंग बली की मूर्ति के चारों ओर लगातार चक्कर लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कुत्ता विधिवत भगवान की परिक्रमा कर रहा हो.
लगातार परिक्रमा करता है कुत्ता
करीब एक मिनट लंबे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता बिना रुके मूर्ति के चारों ओर घूमता रहता है. इस दौरान एक अन्य कुत्ता भी वहां आता है, लेकिन पहले से परिक्रमा कर रहा कुत्ता अपनी गतिविधि जारी रखता है. कुछ क्षणों के लिए ऐसा लगता है कि वह वहां से चला जाएगा, लेकिन कुत्ता रुकता नहीं है और लगातार चक्कर लगाता रहता है.
मां दुर्गा की मूर्ती का करता है परिक्रमा
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कुत्ता केवल बजरंग बली की मूर्ति तक ही सीमित नहीं रहा. बताया जा रहा है कि उसने इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा मां की प्रतिमा की भी परिक्रमा की. परिक्रमा पूरी करने के बाद कुत्ता मंदिर के एक कोने में जाकर शांत भाव से बैठ गया. इस पूरी घटना को देखकर मंदिर में मौजूद लोग हैरान रह गए.
आस्था से जुड़ने लगे लोग
कुत्ते की इस हरकत को देखने के बाद कई लोगों ने इसे आस्था और चमत्कार से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ता आराम से बैठा हुआ है और लोग उसके सामने जाकर सिर झुकाकर प्रणाम कर रहे हैं. कुछ श्रद्धालु इसे ईश्वरीय संकेत मान रहे हैं.
मंदिर में बढ़ी भीड़ और रौनक
यह पूरा मामला नगीना तहसील के नंदपुर गांव स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर का बताया जा रहा है. कुत्ते के दर्शन के लिए अब दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण मंदिर परिसर और उसके बाहर रौनक बढ़ गई है. मंदिर के बाहर प्रसाद और पूजा सामग्री की दुकानें भी सज गई हैं.
अलग-अलग नजरिया
हालांकि, इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसे केवल कुत्ते की मानसिक या प्राकृतिक आदत मान रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Now, devotees have started treating the dog as some spiritual incarnation with a priest sitting next to him inside the temple. The stray is now resting on a comfy mattress with devotees making a beeline to touch his feet. https://t.co/b6bSSFFtvPpic.twitter.com/xmZgSSvKkS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 16, 2026
ये भी पढ़ें- सांडों को कंट्रोल करने वाला खेल जल्लीकट्टू एकबार फिर चर्चा में, जानें क्या है इस रोचक प्रतियोगिता की कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us