/newsnation/media/media_files/2025/05/08/eb4ouEucQrqnZ52yH4li.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (X)
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त करने के एक दिन बाद, अमेरिका के एक पूर्व वायुसेना पायलट ने भारत की सैन्य ताकत को सराहा है. उन्होंने कहा कि अगर हालात और बिगड़े, तो उनका समर्थन भारत के साथ होगा.
फाइटर जेट के विशेषज्ञ पायलट
अमेरिकी वायुसेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल डेल स्टार्क, जो A-10 थंडरबोल्ट II फाइटर जेट के विशेषज्ञ पायलट रह चुके हैं, उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैंने अपने करियर में भारतीय और पाकिस्तानी दोनों फाइटर पायलट्स के साथ उड़ान भरी है. अगर टकराव बढ़ा, तो मेरा भरोसा भारतीयों पर है.”
भारतीय सेना कहीं बेहतर
उनके इस बयान ने वैश्विक सुरक्षा हलकों में हलचल मचा दी है और यह भारत की सैन्य क्षमता पर अंतरराष्ट्रीय भरोसे को दर्शाता है. जब एक यूज़र ने उनसे भारतीय सेना की तुलना में पूछा, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया: “भारतीय सेना कहीं बेहतर है.”
I’ve flown with both Indian and Pakistani fighter pilots during my career. I’ll just say my money’s on the Indians if this continues to escalate.
— Dale Stark (@DaleStarkA10) May 7, 2025
जारी है ऑपरेशन सिंदूर
यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया है, जिसमें नौ आतंकी शिविरों को टारगेट किया गया. ये ऑपरेशन अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मिसाइलों के लिए घातक साबित हुआ भगवान श्री विष्णु का 'सुदर्शन चक्र', पकड़कर किया उनका वध