हाईवे पर रील बनाने के चक्कर में लहराई बंदूक, महिला का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर खुलेआम हथियार लहरा रही है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर खुलेआम हथियार लहरा रही है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral reel video with gun

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक महिला सड़क किनारे खड़ी होकर हाथ में बंदूक लिए रील बनाती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना कन्नौज के पास कानपुर-दिल्ली हाईवे की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला हाईवे किनारे बंदूक को खुलेआम लहरा रही है और कैमरे के सामने रील बना रही है.

Advertisment

लाइक्स और व्यूज के लिए करते हैं लोग

बताया जा रहा है कि यह महिला एक सोशल मीडिया वीडियो क्रिएटर है, जो सिर्फ वायरल कंटेंट बनाने के मकसद से ऐसा खतरनाक स्टंट कर रही थी. वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे लाइक्स और व्यूज़ के लिए खतरनाक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा करार दिया है.

एक्स यूजर ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, “लाइसेंसी शस्त्र के साथ हाईवे पर रील बनाकर किया गया प्रदर्शन जांच का विषय हो सकता है, कृपया तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें.” इस पोस्ट के बाद कई लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और वीडियो पर एक्शन की मांग करने लगे.

गौरतलब है कि भारत में लाइसेंसी हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह गैरकानूनी है. आर्म्स एक्ट के तहत यदि कोई व्यक्ति लाइसेंसी हथियार का गलत उपयोग करता है, तो उस पर पुलिस कार्रवाई की जा सकती है. हथियार की लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ जुर्माना और जेल तक की सजा हो सकती है.

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और महिला की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update
      
Advertisment