/newsnation/media/media_files/2025/01/04/1wzaTTA5DrMbFuWDR9Lz.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (X)
Viral Stunt video: क्या आप भी स्टंट करने के शौकिन हैं? क्या आपको भी सड़कों पर स्टंट करने का मन करता है? अगर हां तो फिर गिफ्ट के लिए तैयार रहिएगा. अगर आपने सड़क स्टंट वाली रील बनाई तो यूपी पुलिस ऐसी गिफ्ट देगी, जिसके बाद शायद आप दोबारा स्टंट करने के लिए सोचेंगे भी नहीं. दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन स्टंट के वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसे स्टंट के वीडियो होते हैं, जो पुलिस के हाथ लग जाते हैं. जिसके बाद पुलिस स्टंट करने वाले शख्स का इलाज भी अच्छे से करती है. एक ऐसा ही रील यूपी के सड़क पर कुछ युवकों ने बनाई, जिस पर यूपी पुलिस ने भारी भरकम चालना काट दिया.
पुलिस ने काटा भारी चालान
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 126 में तीन युवकों के द्वारा रील शूट किया जा रहा है. वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि तीनों युवक कार पर लटकर रील बना रहे होते हैं. एक युवक गाड़ी की बोनट के ऊपर बैठा होता है. बैकग्राउंड में स्क्विड गेम का म्यूजिक बज रहा होता है. इस म्यूजिक पर तीनों झुम भी रहे होते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है. वीडियो पर सीधे डीसीपी नोएडा ने कार्रवाई करने के लिए निर्देशित दिया है.
पिछले 5 सालों में हुई 7, 77,423
बता दें कि हर साल एक्सीडेंट में लाखों लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 1, 68, 491 लोगों की मौत हुई थी. साल 2018 से लेकर साल 2022 तक 7, 77,423 लोगों को मौत हुई जबकि 20 लाख 88 हजार 636 लोग बुरी तरह से घायल हुए.
वहीं, एक्सीडेंट में मौत की ग्राफ पर नजर डाले तो सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश में मारे गए. इसके बाद दूसरे नंबर तमिलनाडु, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर कर्नाटक और पांचवे नंबर कर्नाटक है.
इन राज्यों में सबसे अधिक लोग सड़क हादसों में मारे गए. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और चंडीगढ़ ये सभी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां पर एक्सीडेंट काफी कम हुए और इसमें कम लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- थप्पड़मार टीटीई का ट्रेन में खतरनाक एक्शन, टिकट चेक करने के नाम पर यात्री को जमकर पीटा!