IPL 2025 Final: “अगर RCB नहीं जीती तो पति को तलाक दूंगी”, क्या महिला के पोस्टर को विराट लेंगे Seriously

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला को पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है. महिला का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला को पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है. महिला का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral memes ipl 2025 fianal

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

आईपीएल सीजन 18 का फाइनल आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, और इस महामुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. मुकाबला है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच दोनों टीमें अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाईं.

पति के ऊपर लटकी तलवार

Advertisment

एक ओर विराट कोहली की कप्तानी में RCB पिछले 18 सालों से ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही है, वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहती है. इस क्रिकेटी जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब फोटो वायरल हो रही है, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है. इस वायरल तस्वीर में एक महिला हाथ में पोस्टर लिए नजर आ रही है, जिस पर लिखा है. “अगर फाइनल में RCB नहीं जीती, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी!”

अब तो आरसीबी को जीतना ही पड़ेगा

यह लाइन न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि इस बात को भी दर्शाती है कि RCB के फैंस अपनी टीम को लेकर कितने जुनूनी हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होते ही हजारों कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “RCB वाले अब विराट को बोलेंगे, भाई खेल से ज्यादा अब रिश्ता बचाना है. ”वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, “RCB अगर हार गई, तो अब IPL की वजह से घर टूटते भी देखेंगे क्या?”

क्रिकेट फैंस ने क्या कहा? 

कुछ यूज़र्स ने इस तस्वीर को हास्य के रूप में लिया तो कुछ ने इस तरह की हरकत को ‘क्रिकेट का पागलपन’ बताया, जो मर्यादाओं से बाहर जा रहा है. हालांकि, अब सभी की निगाहें इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. क्या विराट कोहली अपनी टीम को पहला खिताब दिला पाएंगे, या श्रेयस अय्यर पंजाब को पहली बार चैंपियन बना देंगे? एक बात तो तय है. यह फाइनल सिर्फ एक ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं का खेल बन चुका है.

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS मैच में बारिश के आसार, रद्द होने पर ये टीम उठाएगी ट्रॉफी

Viral News Viral Video IPL 2025 rcb punjab-kings viral news in hindi rcb vs punjab kings
Advertisment