/newsnation/media/media_files/2025/06/03/V4zl90zNEsNsvCNnZ59G.jpg)
IPL 2025: RCB vs PBKS मैच में बारिश के आसार, रद्द होने पर ये टीम उठाएगी ट्रॉफी Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के विजेता का फैसला होने वाला है. टूर्नामेंट में अब फाइनल मुकाबले का खेला जाना है. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली दो टीमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस महामुकाबले को होस्ट करेगा. इस मुकाबले में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
फाइनल में बारिश के आसार
अहमदाबाद में सोमवार 3 जून को आईपीएल का फाइनल पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने इससे पहले 2023 में आईपीएल फाइनल की मेजबानी की थी. जहां सीएसके और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. चेन्नई की टीम विजेता बनी थी.
देखना है इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहेगी. आईपीएल 2025 के फाइनल पर हालांकि बारिश के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यहां 9 प्रतिशत बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, युवा खिलाड़ी की मौत, सीने पर लगी गेंद, अस्पताल में तोड़ा दम
इस तरह होगा विजेता का फैसला
आईपीएल 2025 के फाइनल के दिन बारिश की संभावना है. हालांकि इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानि अगर 3 जून को मैच रद्द होता है, तो यह दुबारा 4 जून को खेला जाएगा.
बता दें कि 4 जून को भी मैच न होने पर अंक तालिका के आधार पर विजेता का फैसला किया जाएगा. फिलहाल पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्ठान पर काबिज हैं. वहीं आरसीबी दूसरे नंबर पर है. इस लिहाज से मुकाबला कैंसिल होने पर पंजाब चैंपियन बन जाएगी.
क्वालीफायर-2 हुआ था प्रभावित
1 जून को अहमदाबाद में खेला गया मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स क्वालीफायर-2 बारिश से प्रभावित रहा था. वर्षा के चलते यह मुकाबला देर से शुरू हुआ था. हालांकि दो घंटे से अधिक की देरी के बाद मैच की शुरुआत हुई.
40 ओवरों के खेल के बाद पंजाब मुंबई को पराजित करने में कामयाब रही थी. ऐसे में फाइनल में दुबारा वर्षा दस्तक दे सकती है. हालांकि रिजर्व डे होने से दोनों टीमों के लिए राहत की खबर होगी. क्वालीफायर-2 में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: फाइनल से पहले आरसीबी फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम से जुड़ा विस्फोटक बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us