/newsnation/media/media_files/2025/06/03/17EVywkpliHJTJIU2ZMV.jpg)
IPL 2025 Final: फाइनल से पहले आरसीबी फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम से जुड़ा विस्फोटक बल्लेबाज Photograph: (X)
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस ऐतिहासिक मैच की मेजबानी करेगा. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ होगी. ये दोनों टीमें अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी. खिताबी मुकाबले से पहले RCB के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. उनका एक विस्फोटक बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ गया है.
RCB के लिए अच्छी खबर
आरसीबी पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. यह टीम अपने 17 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसके लिए उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलना होगा. टीम के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा. जिसमें एक नाम फिल सॉल्ट का है.
ये इंग्लिश खिलाड़ी पिछले दिनों अपने बच्चे के जन्म पर वतन गए हुए थे. हालांकि ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मंगलवार सुबह वह अहमदाबाद पहुंचे. साथ ही धुरंधर बैटर अपनी टीम के साथ जुड़ गए. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में उनपर सबकी नजरें रहने वाली हैं.
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
फिल सॉल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आरसीबी की ओर से अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 35.18 के औसत से 387 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.90 का रहा है. सॉल्ट ने आईपीएल 2025 में चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 65 है. राइट हैंड बैटर के बल्ले से 46 चौके व 21 चौके निकले हैं.
पहली ट्रॉफी की तलाश में RCB
आरसीबी उन दुर्भाग्यशाली टीमों में से है, जिनके हाथ 17 साल में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं आई है. ऐसे में रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में इस टीम का इतिहास बदलना चाहेंगे. दोनों टीमें इस सीजन तीन बार टकराई हैं. जिसमें से दो बार RCB जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इसमें से एक जीत क्वालीफायर-1 में आई थी. इस मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने श्रेयस अय्यर की टीम को केवल 101 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल से पहले ही ऑरेंज कैप विनर हुआ तय, इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने सूर्या-कोहली को छोड़ा पीछे