/newsnation/media/media_files/2025/06/13/uFwii8UyyqpLkuHgyQCL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एआई से बने वीडियो अब कोई नई बात नहीं रही. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो कल्पना, तकनीक और पौराणिकता का ऐसा मेल दिखाते हैं कि देखने वाला एक पल के लिए चौंक जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें लंकापति रावण एक व्लॉगर की भूमिका में नजर आता है.
जब रावण बना डिजिटल व्लॉगर
वीडियो में एआई के ज़रिए रावण को इस तरह पेश किया गया है मानों वह कोई मॉडर्न यूट्यूबर हो. सिर पर मुकुट, सोने से जड़े वस्त्रों में सजा रावण कैमरे की ओर देखकर कहता है , “नमस्ते दर्शकों. आज मैं आपको दिखाने जा रहा हूं मेरी सोने की लंका.”
इसके बाद रावण वीडियो में लंका का वर्चुअल टूर कराता है. भव्य महलों, खजाने से भरे तहखानों और उड़ने वाले रथों को भी दिखाता है. इतना ही नहीं, वीडियो में एक हिस्से में सीता हरण की कहानी को भी एआई ग्राफिक्स के ज़रिए दिखाया गया है, जिसमें रावण उन्हें पुष्पक विमान से लंका ले जाता है.
क्या ये सच है?
वीडियो पूरी तरह से AI-जनरेटेड है. यानी न तो ये सीन असली हैं, न ही कोई एक्टिंग की गई है. इसे डिजिटल टूल्स की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें रावण की कल्पना को मॉडर्न ज़माने के व्लॉग फॉर्मेट में ढाला गया है.
AI वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. एक यूज़र ने लिखा, “AI ने तो रावण को भी यूट्यूबर बना दिया, ये तकनीक की हद है.” वहीं कुछ लोगों ने कहा, “पौराणिक चरित्रों के साथ ऐसा प्रयोग आस्था से खिलवाड़ है.”
AI आज सिर्फ तकनीक नहीं, कल्पना की नई दुनिया बन चुका है. लेकिन पौराणिक किरदारों को आधुनिक लेंस से दिखाना एक संवेदनशील विषय है. इसे जिम्मेदारी और सम्मान के साथ पेश किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- क्रेन पर लटकी लड़की कर रही हवा में डांस, देख लोगों को नहीं यकीन!