अपने ही एक्सीडेंट का युवती ने बनाया वीडियो, अब हो रहा है तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती अपने ही एक्सीडेंट वीडियो बना लेती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती अपने ही एक्सीडेंट वीडियो बना लेती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video rapido driver accident

वायरल एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (ig)

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने खुद का एक्सीडेंट मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच सड़क सुरक्षा और राइड-हेलिंग सेवाओं की जिम्मेदारियों को लेकर बहस छिड़ गई है. 

Advertisment

दरअसल, यह मामला इंस्टाग्राम यूजर प्रियांका से जुड़ा है, जिसने हाल ही में एक रैपिडो बाइक राइड बुक की थी. लेकिन कुछ ही देर में उसने असुरक्षित महसूस करना शुरू कर दिया. प्रियांका का आरोप है कि ड्राइवर ने उसे हेलमेट देने से इनकार कर दिया और खुद भी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. यही नहीं, उसने बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और यहां तक कि गलत साइड में भी बाइक चलाई.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया पोस्ट

डर और असहजता महसूस करने पर प्रियांका ने मोबाइल से खुद को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पोस्ट में उसने लिखा, “ये पहली बार था जब मैं रैपिडो राइड के दौरान बेहद असुरक्षित महसूस कर रही थी.” वीडियो में साफ दिखता है कि सामने से आ रही एक दोपहिया वाहन से बाइक की सीधी टक्कर हो जाती है. यह हादसा दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी के सामने हुआ, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

टक्कर के बाद क्या हुआ?

टक्कर के बाद प्रियांका और ड्राइवर दोनों सड़क पर गिर पड़े. ड्राइवर को हल्की चोटें आईं, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. प्रियांका ने बताया कि उसने खुद ही किराया अदा किया और पैदल अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई. इस घटना ने रैपिडो जैसी सेवाओं की जवाबदेही, सुरक्षा उपायों और पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.

ये भी पढ़ें- "ऐसे ड्राइवर भारत में चाहिए", युवक ने चलाई ऐसी कार कि देख सभी पालन करने लगे ट्रैफिक के नियम पालन

Viral News Viral Video accident video viral news in hindi
      
Advertisment