Ranveer Allahabadia Viral video: क्यों ट्रोल हो रहे हैं Ranveer Allahabadia, ये रहा पूरा मामला

Ranveer Allahabadia Viral video: सोशल मीडिया पर रविवार के दिन से ही पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Ranveer Allahabadia Viral video

वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Ranveer Allahabadia Viral video: सोशल मीडिया पर रविवार के दिन से ही पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बाद सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है. हर कोई वीडियो देखने के बाद नाराज है.  दरअसल, समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स के ऊपर ऐसे टिप्पणी की, जो काफी अशोभनीय है.

Advertisment

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए.  इंस्टाग्राम पर "द रिबेल किड" के नाम से मशहूर कॉमेडियन समय रैना और अप्रूवा मखीजा को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि ये सभी हस्तियां डार्क कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रही हैं.

महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा? 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस विवाद पर कहा कि “फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी को है, लेकिन हमारी फ्रीडम वहां समाप्त हो जाती है, जहां हम किसी और की फ्रीडम पर इनक्रॉच करते हैं." सीएम ने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की मर्यादा होती है और समाज में अश्लीलता तथा अभद्रता के खिलाफ नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम इस एक्शन लेंगे. 

तीनों के ऊपर हुई कार्रवाई

वहीं जानकारी के मुताबिक, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखिजा, कमेडियन समय रैना और “इंडियाज गॉट लैटेंट” के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ महाराष्ट्र वूमन कमीशन ने कंपेल्ट फाइल कर दिया है.

इस कंपेल्ट फाइल का उद्देश्य है कि इन व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक जांच शुरू की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी अभ्रद्र टिप्पणियां या विवादास्पद हरकतें किसी भी व्यक्ति या समुदाय की गरिमा पर आघात न करें. कानूनी प्रावधानों के अनुसार, अभद्रता और अपमानजनक टिप्पणी के मामलों में अगर कोई सार्वजनिक व्यक्ति या समूह किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 

कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता?? 

सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने के लिए कई क्रिएटर्स ने हदें पार कर दी हैं, जिससे समाज में एक नई बहस छिड़ गई है. चाहे वह रणवीर इलाहाबादिया की अभ्रद्र टिप्पणियां हों या समय रैना और “द रिबेल किड” के की ओर से फैलाई जा रही फूहड़ता, अब प्रशासन ने इन पर कानूनी कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाने का संकेत दे दिया है. 

ये भी पढ़ें- रिक्शे वाले के साथ हुआ 'फनी स्कैम', देख लोगों ने भी लिए खूब मजे!

Viral News India Got Latent Show viral news in hindi Ranveer Allahabadia Ranveer Allahabadia Viral video Viral Video
      
Advertisment