/newsnation/media/media_files/2025/10/09/rajgir-stadium-viral-video-2025-10-09-16-45-51.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
बिहार के राजगीर में बना नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में चर्चा में आया था. पहले अपनी भव्यता के लिए, और अब अपनी गंदगी के लिए. 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आधुनिक स्टेडियम का भव्य उद्घाटन किया था, जिसकी क्षमता 40 हजार दर्शकों की ह लेकिन उद्घाटन के महज़ दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने सबको हैरान कर दिया.
आखिर ऐसे कौन करता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम की सीढ़ियां और दीवारें जगह-जगह गुटका और पान की पीक से लाल पड़ी हैं. वीडियो बनाने वाला युवक कैमरे से दिखाता है कि किस तरह कुछ लोगों ने इस खूबसूरत स्टेडियम को पहले ही दिन थूक-थूककर खराब कर दिया है. साफ-सुथरे परिसर को इस हालत में देखकर लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
गर्व का प्रतीक बन गया शर्म का कारण
लोगों का कहना है कि सरकार ने जनता को इतनी शानदार सुविधा दी, लेकिन कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों की वजह से यह गर्व का प्रतीक जगह शर्म का कारण बन गई. सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो सार्वजनिक जगहों को गंदा करने से नहीं चूकते.
ऐसी घटनाओं पर लगेगी रोक?
बिहार का यह स्टेडियम राज्य का सबसे आधुनिक खेल परिसर माना जा रहा है. यहां भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच और बड़े आयोजन कराए जाने की योजना है. लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिनों में ऐसी हरकतों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. नगर निगम और जिला प्रशासन को अब यह तय करना होगा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक कैसे लगाई जाए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गंदगी रोकने के लिए सख्त जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए, ताकि लोग सार्वजनिक संपत्तियों के साथ लापरवाही न करें. वहीं, कुछ नागरिक संगठनों ने यह सुझाव दिया है कि स्टेडियम परिसर में “नो स्पिटिंग ज़ोन” के साइनबोर्ड लगाए जाएं और निगरानी कैमरे सक्रिय किए जाएं.
क्या मामला एक स्टेडियम का है?
यह मामला सिर्फ एक स्टेडियम का नहीं, बल्कि उस मानसिकता का है जो साफ-सफाई को अपनी जिम्मेदारी नहीं मानती. करोड़ों रुपये से बना यह वर्ल्ड क्लास स्टेडियम अब लोगों की बेपरवाही का प्रतीक बनता दिख रहा है. सवाल सिर्फ इतना है कि क्या हम वाकई ऐसी सुविधाओं के लायक हैं, या फिर हम इन्हें यूं ही थूक-थूककर बर्बाद करते रहेंगे?
Biharis spit gutkha at the first international cricket stadium in Bihar on its inauguration day. 🤡 pic.twitter.com/S8MYSJYqfu
— Honest Cricket Lover (@Honest_Cric_fan) October 7, 2025
ये भी पढ़ें- Bareilly: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, मंदिर के पुजारी की हत्या सहित 19 केस दर्ज थे