New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/15/qzz46jOontpvamtAlSKK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (x)
होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन हर साल इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो समाज के लिए चिंता का विषय बन जाती हैं. इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी में पड़ गए हैं. इस वीडियो में एक युवती को जबरन रंग लगाने की घटना देखी जा सकती है, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती कई युवकों के बीच फंस गई है. युवती इस दौरान असहज महसूस कर रही होती है, लेकिन वहां मौजूद युवक उसे जबरन रंग लगा रहे हैं. वीडियो में कहीं भी कोई दूसरी लड़की नजर नहीं आ रही है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह आयोजन केवल पुरुषों के लिए था या फिर यहां महिलाओं की उपस्थिति कम थी. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के पुष्कर में मनाई जा रही होली का है, हालांकि इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक्स पर इसे एक यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.
एक यूजर ने लिखा, “होली एक खुशियों का त्योहार है, लेकिन जबरदस्ती करने का मतलब यह नहीं कि हर कोई इसे पसंद करे. युवती की असहजता को नजरअंदाज करना गलत है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इस वीडियो को देखकर डर लग रहा है. शुक्र है कि युवती के साथ कोई और अनहोनी नहीं हुई.” कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे हैं कि होली के दौरान रंग लगाना आम बात है, लेकिन बिना सहमति के ऐसा करना बिल्कुल गलत है.
हर साल होली के दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आती हैं, जो त्योहार की खुशियों को फीका कर देती हैं. यह वीडियो भी इसी बात का उदाहरण है कि किस तरह भीड़ का हिस्सा बनकर कुछ लोग दूसरों की भावनाओं की अनदेखी करते हैं. किसी भी महिला या पुरुष के साथ जबरन कोई हरकत करना गलत है, और यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए आवाज उठाएं.
आज पूरे दिन में होली के वीडियो देखे रंग लगाते हुए भी देखे
— Deependra Pal Singh Sau (@SauDeependra) March 14, 2025
पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसके कारण शर्मिंदगी भी महसूस हुई
कुछ तो शर्म कर लिया करो
अपने आप को हिंदू कहते हो हिंदू हो तो कम से कम बहन बेटी की इज्जत कर लिया करो दूसरे धर्म से तो तुम्हें नफ़रत होगी पर बहन बेटी… pic.twitter.com/A3g6bxQoTJ
यह जरूरी है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं और लोगों को जागरूक किया जाए कि किसी की सहमति के बिना रंग लगाना या छूना भी एक प्रकार का दुर्व्यवहार है. कानूनन भी इस तरह की हरकतें अपराध की श्रेणी में आती हैं और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
होली खुशी और रंगों का पर्व है, लेकिन जबरदस्ती या किसी को असहज करने से इसका असली मकसद खो जाता है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हम सच में त्योहार को सही भावना से मना रहे हैं या फिर यह महज एक बहाना बनकर रह गया है? जरूरत इस बात की है कि हम दूसरों की भावनाओं और सीमाओं का सम्मान करें, ताकि त्योहारों की गरिमा बनी रहे और हर कोई खुलकर इसका आनंद उठा सके.
ये भी पढ़ें- "हमारे त्योहारों में पत्थर नहीं चलाइएगा," जब मुस्लिम युवक को रोककर इस तरह से किया गया अनुरोध