"हमारे त्योहारों में पत्थर नहीं चलाइएगा," जब मुस्लिम युवक को रोककर इस तरह से किया गया अनुरोध

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक मुस्लिम युवक को रोककर उसे कुछ समझा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर होली के त्योहार से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें रंगों की मस्ती और खुशियों की झलक देखने को मिल रही है. इन्हीं में से एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, जो न सिर्फ होली के रंगों की खूबसूरती दिखाता है बल्कि समाज में भाईचारे और सद्भाव का संदेश भी देता है.
Advertisment

शुरू कर दी फूलों की बारिश

वीडियो में कुछ युवक होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं. इसी बीच एक मुस्लिम शख्स वहां से गुजरता है. आमतौर पर होली के मौके पर जबरदस्ती रंग लगाने या विवादों की खबरें भी आती हैं, लेकिन इस वीडियो में जो हुआ, उसने सभी को भावुक कर दिया. युवकों ने उस मुस्लिम व्यक्ति को रोककर उसके ऊपर गुलाल या रंग डालने के बजाय फूलों की बारिश शुरू कर दी.
फूलों की वर्षा करते हुए एक युवक ने कहा, “हम आपके ऊपर फूल बरसा रहे हैं, आप हमारे त्योहारों में पत्थर नहीं चलाइएगा. हम आपसे सिर्फ यही विनती करते हैं.” इसके बाद वह आगे कहता है, “यह देश बहुत खूबसूरत है, हमें सभी को मिलकर रहना चाहिए.”
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यही भारत की असली पहचान है—एक ऐसा देश जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे ही भारत को एकजुट रखने की जरूरत है. यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्यार और सद्भावना का त्योहार है. इस वीडियो को देखकर यही सीख मिलती है.”
कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि त्योहारों का असली मकसद समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखना है, न कि नफरत फैलाना. इस वीडियो को देखकर हर किसी को यह सीख लेनी चाहिए कि हर धर्म का सम्मान करना और साथ मिलकर त्योहार मनाना ही भारत की सच्ची पहचान है.

सद्भाव का संदेश देता है यह वीडियो

जहां एक तरफ कुछ जगहों पर जबरन रंग लगाने के विवाद सामने आते हैं, वहीं इस वीडियो में युवाओं का व्यवहार यह दिखाता है कि प्यार और सम्मान से बड़े से बड़ा संदेश दिया जा सकता है. फूलों की बारिश कर इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि भारत की असली ताकत उसकी एकता में है. होली का यह खूबसूरत संदेश हर किसी को प्रेरित करता है कि धर्म, जाति या भाषा से ऊपर उठकर हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहारों की खुशियां बांटनी चाहिए.
holi Viral News viral news in hindi Holi 2025
      
Advertisment