/newsnation/media/media_files/2025/06/23/thunder-attack-2025-06-23-12-40-04.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सहम गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है और कई लोग एक पेड़ के नीचे खड़े होकर इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तभी आसमान में जोरदार कड़क के साथ बिजली गिरती है और कुछ ही पल में स्थिति भयावह हो जाती है.
बिजली के चपेट में आ जाते हैं लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिजली गिरते ही वहां खड़े लोग जान बचाकर भागने लगते हैं, लेकिन तब तक दो-तीन लोग इसकी चपेट में आ चुके होते हैं. वे वहीं ज़मीन पर गिर जाते हैं और आस-पास खड़े लोग घबरा जाते हैं. यह दृश्य बेहद डरावना और चेतावनी देने वाला है.
क्या वाकई में हुआ ऐसा?
हालांकि जब इस वीडियो को बारीकी से देखा गया, तो कुछ एक्सपर्ट और दर्शकों ने इसे AIजेनरेटेड बताया. यानी यह वीडियो असली न होकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया हो सकता है. बावजूद इसके, इस वीडियो का संदेश बिल्कुल सटीक और गंभीर है कि बिजली और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा होना बेहद खतरनाक हो सकता है.
कभी नहीं करिए ऐसी गलती
बारिश और तूफान के दौरान खुले स्थानों और खासकर पेड़ों के नीचे खड़ा होना बिजली गिरने की संभावना को बढ़ा देता है. यह जानलेवा साबित होता है. ऐसे में आप कोशिश करे कि जब बारिश हो तो आप पेड़ के नीचे नहीं खड़ा रहें.
वायरल वीडियो का मकसद साफ
वायरल वीडियो भले ही असली हो या AI से बना हो, लेकिन इसका उद्देश्य साफ है. लोगों को सचेत करना और प्राकृतिक आपदा के समय सावधानी बरतने की सलाह देना. लोगों ने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे जरूरी चेतावनी बताया, तो कुछ ने कहा कि इस तरह की जानकारी को सही तरीके से फैलाना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें- ये वीडियो देखना जरुर, झरने में नहाते वक्त ऐसा हादसा!