/newsnation/media/media_files/2025/05/06/JIGq461zcazAqqcJOhRp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. यह वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि जिसने भी इसे देखा, वो कुछ देर तक सोच में पड़ गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है.
ट्रैक पर रख देता है गर्दन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे ट्रैक के बिलकुल पास खड़ा है और वहीं पर नमाज़ अदा कर रहा है. नमाज़ पूरी करने के बाद वह युवक अपना सिर ट्रैक पर टिका देता है और उसी स्थिति में लेट जाता है. इस बीच सामने से एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन उसी ट्रैक पर आती दिखती है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानों अगले ही पल कोई बड़ा हादसा होने वाला है.
आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया? हालांकि, वीडियो की क्लिपिंग के आख़िरी हिस्से में ट्रेन गुजर जाती है और युवक पूरी तरह से सुरक्षित दिखाई देता है. ये साफ नहीं हो पाया है कि ये युवक ऐसा क्यों कर रहा है. क्या ये किसी तरह का स्टंट है, या फिर इसके पीछे कोई धार्मिक या मानसिक वजह है.
वायरल वीडियो कहां का है?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है, हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे खतरनाक स्टंट करार दे रहे हैं, तो कुछ धार्मिक भावना से जोड़कर देख रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
ऐसे वीडियो जहां लोगों को हैरान करते हैं, वहीं एक बड़ा सवाल भी खड़ा करते हैं, क्या सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ पाने की होड़ लोगों को अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर रही है?
फिलहाल, यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं. प्रशासन से भी उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के खतरनाक व्यवहार पर सख़्ती से कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- "मुझे क्यों डर लग रहा है", जब ‘डिंग डोंग डोल’ गाने पर महिला ने किया गजब का डांस