/newsnation/media/media_files/2025/05/06/2RI9J1MlASOXGKo47St7.jpg)
गर्भवती महिला का डांस वीडियो वायरल Photograph: (X)
Pregnant Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला ‘डिंग डोंग डोल’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही है. खास बात ये है कि महिला अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में है, लेकिन इसके बावजूद वह न केवल स्टेज पर उतरी, बल्कि एक पेशेवर कोरियोग्राफर के साथ तालमेल बैठाते हुए परफेक्ट परफॉर्मेंस दी.
तारीफ और चिंता दोने साथ-साथ
वीडियो में महिला का आत्मविश्वास, खुशी और शरीर की लचक देखते ही बनती है. दर्शकों ने इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है और इसे ‘मदरहुड सेलिब्रेशन’ करार दिया है.
हालांकि, जहां एक ओर यह वीडियो लोगों को प्रेरित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने चिंता भी जाहिर की है. कई यूज़र्स ने सवाल उठाया है कि क्या गर्भावस्था के इस स्टेज में ऐसा जोरदार डांस करना सुरक्षित है? क्या इससे मां या बच्चे की सेहत को कोई खतरा नहीं हो सकता?
क्या ऐसे डांस करने चाहिए?
डॉक्टरों की मानें तो हर गर्भवती महिला की स्थिति अलग होती है. कुछ महिलाएं अपनी गर्भावस्था के दौरान सक्रिय रहती हैं और हल्की-फुल्की शारीरिक गतिविधियां उनके लिए फायदेमंद होती हैं. लेकिन किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि विशेष रूप से डांस जैसी तेज़ हरकतें डॉक्टर की सलाह से ही करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मर्सिडीज कार में डाली मिट्टी, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने लिखा कि यह परफॉर्मेंस महिला सशक्तिकरण और मातृत्व की सुंदरता का प्रतीक है. वहीं कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर लाइमलाइट पाने की होड़ बताया, जो कभी-कभी सेहत से खिलवाड़ में बदल सकती है.
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सीमाएं खुद तय कर रही हैं चाहे वह मातृत्व हो या मंच पर परफॉर्म करना.
फिलहाल, यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच चुका है और चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक तरफ़ यह महिला का साहस और आत्मविश्वास दर्शाता है, वहीं यह भी याद दिलाता है कि सेहत सबसे ऊपर है खासकर जब दो जानें जुड़ी हों.
No comments on this lady, her life, her body, her child, her reasons.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 5, 2025
My request is to other women: don’t be influenced by this trend or perceive it as normal. In advanced pregnancy, low-impact, gentle dancing is safe and even beneficial.
But, unless you're already accustomed… pic.twitter.com/BCgqJqS5S2
ये भी पढ़ें- हॉर्न बजाने पर मना किया तो युवक ने गार्ड के ऊपर चढ़ा दी थार, सामने आया खतरनाक वीडियो