/newsnation/media/media_files/2024/12/25/LMbrlCalgA7DNmVVsW6I.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो न केवल चौंकाने वाला है बल्कि रेलवे फाटकों पर लापरवाही के खतरनाक परिणामों की ओर भी इशारा करता है. इस वीडियो में एक युवक को रेलवे फाटक के नीचे से बाइक लेकर गुजरते हुए देखा जा सकता है, जबकि दोनों तरफ के फाटक पहले से बंद थे.
बाल-बाल बच जाता है युवक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद बाइक के साथ आगे बढ़ने का जोखिम उठाया. जैसे ही वह फाटक पार करने की कोशिश करता है, उसी दौरान तेज गति से एक ट्रेन वहां से गुजरती है. यह एक बेहद खतरनाक क्षण था, क्योंकि युवक बाल-बाल बच गया. हालांकि, उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई.
मौत को दावत देने वाली घटना
यह घटना उन लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जो रेलवे फाटक पर ट्रेनों की परवाह किए बिना अपने वाहनों के साथ नियम तोड़ते हैं. यह वीडियो इस बात को भी उजागर करता है कि कैसे कुछ लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर लापरवाह निर्णय लेते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे “मौत को दावत देने वाली हरकत” करार दिया है. वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने और भारी जुर्माना लगाने की जरूरत है.
रेलवे विभाग की तरफ से होते हैं जारी संदेश
रेलवे विभाग पहले ही जनता को बार-बार यह संदेश देता रहा है कि रेलवे फाटकों पर सुरक्षा नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. रेलवे सुरक्षा नियमों के अनुसार, किसी भी फाटक को बंद पाए जाने पर वहां से गुजरने की कोशिश करना कानूनन अपराध है. यह घटना इस बात की एक और मिसाल है कि क्यों नियमों का पालन करना हमारी और दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इस तरह की लापरवाहियों से न केवल व्यक्ति की जान पर बन आती है, बल्कि यह दूसरों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती है.
ये भी पढ़ें- रिक्शा चलाकर महीने में 10 लाख रुपये कमाता है शख्स, सामने आया ये वीडियो!