चलती ट्रेन से कर्मचारी ने फेंका कचरा, यात्रियों ने वीडियो बना कर दिया वायरल

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें एक रेलवे का स्टाफ ऐसी हरकतें करता है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें एक रेलवे का स्टाफ ऐसी हरकतें करता है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO INDIAN RAILWAY

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की गैर-जिम्मेदाराना हरकत सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन में तैनात रेलवे कर्मचारी कोच में लगे डस्टबिन से कचरा निकालकर चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंक रहा है. इस घटना पर ट्रेन में मौजूद यात्री हैरानी जताते हैं और कर्मचारी को ऐसा ना करने की सलाह देते हैं.

Advertisment

यात्रियों ने जताया कड़ा विरोध

वीडियो में यात्रियों की नाराजगी भी साफ देखी जा सकती है. जब कर्मचारी कूड़ा ट्रैक पर फेंकता है, तो यात्री सवाल करते हैं कि अगर कचरा ट्रैक पर ही फेंकना था, तो कोच में डस्टबिन लगाने का क्या मतलब है? कुछ यात्रियों ने इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि रेलवे को स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन यहां खुद कर्मचारी ही नियम तोड़ रहे हैं.

स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

रेलवे और सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को स्वच्छ रखने पर खास जोर दिया गया है. लेकिन इस तरह की घटनाएं न केवल इस अभियान को कमजोर करती हैं, बल्कि रेलवे की छवि पर भी सवाल उठाती हैं.

ये भी पढ़ें- कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे पर कुत्तों का हमला, बालकनी में छलांग लगाकर बचाई जान

रेलवे से कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होने के बाद यात्रियों ने रेलवे से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए कर्मचारी निलंबित कर दिया है. इंडियन रेलवे के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ये जानकारी दी गई है. रेलने ने बताया कि इस स्टाफ को उसी दिन हटा दिया गया था, जिस दिन उसने ये काम किया था.

ये भी पढ़ें- जंगल में बाइक सवारों का हाथी से हुआ आमना-सामना, जान बचाने के लिए ट्रक में चढ़े युवक

Viral News Viral Video viral news in hindi indian railway viral video indian trains Indian Train
      
Advertisment