New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/X15xLxtOxW6YliXLQwyn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की गैर-जिम्मेदाराना हरकत सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन में तैनात रेलवे कर्मचारी कोच में लगे डस्टबिन से कचरा निकालकर चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंक रहा है. इस घटना पर ट्रेन में मौजूद यात्री हैरानी जताते हैं और कर्मचारी को ऐसा ना करने की सलाह देते हैं.
वीडियो में यात्रियों की नाराजगी भी साफ देखी जा सकती है. जब कर्मचारी कूड़ा ट्रैक पर फेंकता है, तो यात्री सवाल करते हैं कि अगर कचरा ट्रैक पर ही फेंकना था, तो कोच में डस्टबिन लगाने का क्या मतलब है? कुछ यात्रियों ने इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि रेलवे को स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन यहां खुद कर्मचारी ही नियम तोड़ रहे हैं.
रेलवे और सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को स्वच्छ रखने पर खास जोर दिया गया है. लेकिन इस तरह की घटनाएं न केवल इस अभियान को कमजोर करती हैं, बल्कि रेलवे की छवि पर भी सवाल उठाती हैं.
He knew he was being recorded, and people were calling him out, yet even that wasn’t enough to make this alleged railway staff stop.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 6, 2025
Where do this arrogance and confidence come from? pic.twitter.com/OBDkIjD89G
ये भी पढ़ें- कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे पर कुत्तों का हमला, बालकनी में छलांग लगाकर बचाई जान
वीडियो के वायरल होने के बाद यात्रियों ने रेलवे से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए कर्मचारी निलंबित कर दिया है. इंडियन रेलवे के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ये जानकारी दी गई है. रेलने ने बताया कि इस स्टाफ को उसी दिन हटा दिया गया था, जिस दिन उसने ये काम किया था.
This staff was removed on 27/2, the same day on which he committed this act. https://t.co/WbPHkmC4DE
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 6, 2025
ये भी पढ़ें- जंगल में बाइक सवारों का हाथी से हुआ आमना-सामना, जान बचाने के लिए ट्रक में चढ़े युवक