/newsnation/media/media_files/2025/06/24/python-video-2025-06-24-16-32-27.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Python) को रेंगते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में दिख रहा सांप इतना बड़ा और भारी-भरकम है कि जिसे देखकर लोग हैरानी और डर दोनों में पड़ गए हैं. हालांकि, यह वीडियो किस इलाके का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन दृश्य काफी स्पष्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं.
कई लोगों ने पहली बार इतना बड़ा सांप
वीडियो में अजगर को किसी जंगल या पहाड़ी इलाके में देखा गया है, जो आराम से सड़क पार करता हुआ नज़र आता है. आसपास खड़े लोग उस पर कैमरा ज़ूम करते हैं और कुछ लोग तो घबराकर पीछे हटते दिखते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि इतने बड़े सांप को उन्होंने पहली बार देखा है.
अजगर कितने खतरनाक होते हैं?
अजगर दुनिया के सबसे बड़े और ताकतवर गैर-विषैले सांपों में गिने जाते हैं. ये सांप जहर का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि अपने शिकार को जकड़कर दम घोंट देते हैं. आमतौर पर ये इंसानों से दूर ही रहते हैं, लेकिन जब जंगल कटते हैं या इंसानों की आबादी जंगलों के करीब पहुंचती है, तो ऐसे दृश्य सामने आते हैं.
एक एडल्ट कोबरा कितना बड़ा?
विशेषज्ञों के अनुसार, एक पूर्ण वयस्क अजगर की लंबाई 20 से 30 फीट तक हो सकती है और वज़न 100 किलो से अधिक हो सकता है. ये हिरण, सूअर, बंदर जैसे बड़े जानवरों को भी निगल सकते हैं. कुछ दुर्लभ मामलों में इंसानों पर भी हमला करने की खबरें सामने आई हैं, खासकर दक्षिण एशिया और अफ्रीका के घने जंगलों में.
कहां देखा गया इतना बड़ा सांप
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो भारत का है या किसी अन्य देश का, लेकिन ऐसे वीडियो जंगलों की सुरक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण की ओर भी इशारा करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे विशाल जीवों को देखकर डरने की बजाय हमें उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखने की दिशा में काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चीते पर एनाकोंडा का हमला? फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन