ऐसा हो सकता है अजगर का रूप? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

क्या सच में अजगर किसी जानवर को निगलने पर इस तरह सूज जाता है? दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर को देखा जा सकता है, ये अजगर इतना सूज गया है कि हर कोई देख हैरान है.

क्या सच में अजगर किसी जानवर को निगलने पर इस तरह सूज जाता है? दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर को देखा जा सकता है, ये अजगर इतना सूज गया है कि हर कोई देख हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral python video on social media

वायरल पायथन Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हमें चौंका देता है. कभी हंसने पर मजबूर कर देता है तो कभी सोचने पर. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में एक पाइथन सांप नजर आ रहा है, लेकिन उसके शरीर की हालत देख हर कोई हैरान है.

पाइथन का पेट गया फूल

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाइथन जमीन पर पड़ा हुआ है, लेकिन उसका पेट यानी बीच का हिस्सा असामान्य रूप से फूला हुआ है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब पाइथन किसी बड़े जानवर को निगलता है, जैसे हिरण, खरगोश या कभी-कभी बकरी तक. लेकिन इस वीडियो में सबसे अजीब बात ये है कि सांप का फूला हुआ हिस्सा बहुत ज्यादा अनियमित और अस्वाभाविक लग रहा है, जिसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि कुछ गड़बड़ है.

क्या एआई से बनाया गया वीडियो?

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आशंका जताई है कि ये वीडियो असली नहीं बल्कि एआई से बनाया गया है. कुछ लोगों ने लिखा, “ये वीडियो फेक है, ऐसा असल में नहीं होता.” वहीं कुछ ने कहा, “अगर ये असली है तो सांप ने आखिर ऐसा क्या निगल लिया?”

वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है और हर जगह इसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. कुछ लोग इसे नेचर से जुड़ी एक अनोखी घटना बता रहे हैं, तो कुछ इसे डिजिटल एडिटिंग का कमाल मान रहे हैं. सवाल ये है कि क्या वाकई कोई पाइथन इतना अजीब तरीके से सूज सकता है या फिर ये सिर्फ किसी तकनीकी खेल का हिस्सा है?

हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या AI द्वारा तैयार किया गया है, लेकिन इतना तय है कि इसने इंटरनेट पर बहस जरूर छेड़ दी है. इस तरह के वीडियो यह भी दर्शाते हैं कि अब हमें हर दृश्य को आंख बंद करके सच मानने से पहले उसे जांचना-परखना जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें- दो सांपों का संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

long python giant python Python viral news in hindi Viral News
Advertisment