/newsnation/media/media_files/2025/06/09/XpK7Pf9NS3yy8GHu6AEd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/@MurliwaleHausla)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले का बताया जा रहा है, जहां एक विशालकाय अजगर ने तीन दिन के एक नवजात जानवर को निगल लिया. यह नजारा देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए.
तीन दिन के बच्चे को कैसे गया निगल?
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इंडियन रॉक पाइथन अपने विशालकाय शरीर के जरिए नीलगाय के एक छोटे बच्चे को पूरा निगल चुका है. इस दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए कि आखिर इतनी बड़ी शिकार को अजगर ने कैसे निगल लिया. वीडियो मेंस्नेक रेस्क्यूअर मुरली भी दिखाई देते हैं, जो यह बताते नजर आते हैं कि इंडियन रॉक पाइथन इतने ताकतवर होते हैं कि लोमड़ी, शियार और अन्य छोटे-से-मध्यम आकार के जानवरों को भी आसानी से निगल जाते हैं.
यह घटना करीब आठ महीने पुरानी बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.
अजगर कितना खतरनाक होता है?
इंडियन रॉक पाइथन दिखने में भले ही सुस्त नजर आता है, लेकिन यह बेहद ताकतवर शिकारी होता है. यह विषहीन सांप है, लेकिन अपनी मांसपेशियों की ताकत के दम पर किसी भी शिकार को लपेटकर दम घोंट देता है और फिर पूरा का पूरा निगल जाता है. इनके जबड़े बेहद लचीले होते हैं, जिससे यह अपने से कई गुना बड़े जानवर को भी बिना चबाए निगल सकते हैं.
अक्सर अजगर इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन जब भोजन की तलाश में यह इंसानों की बस्तियों के पास आ जाते हैं, तो इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. इसलिए अगर कभी कहीं अजगर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद उससे दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल