/newsnation/media/media_files/2025/06/12/fttqA9cz2jvpTJTj4haL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर (Python) को देखा जा सकता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि अजगर ने किसी बड़े जानवर को पूरा निगल लिया है. उसका पेट इतना फूला हुआ है कि वह मुश्किल से हिल-डुल पा रहा है और बेहद सुस्त दिखाई दे रहा है.
हिरण, बकरी या कुछ और?
वीडियो में अजगर के शरीर में स्पष्ट उभार दिखाई देता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने हिरण, बकरी या लोमड़ी जैसे किसी बड़े जानवर को निगला है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिकार कौन सा था, लेकिन अजगर का आकार और धीमी चाल साफ तौर पर बताती है कि उसका पेट पूरी तरह भर चुका है.
क्या इंसानों के लिए है खतरा?
अक्सर लोग अजगर को देखकर डर जाते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो अजगर आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते. ये बेहद शर्मीले और शांत स्वभाव के जीव होते हैं, जो मानव बस्ती से दूरी बनाकर जंगल, झाड़ी और दलदली इलाकों में रहना पसंद करते हैं.
आखिर खाते हैं क्या?
इनका मुख्य आहार होता है. हिरण, बकरी, लोमड़ी, सियार और कभी-कभी पक्षी भी अपना शिकार बना लेते हैं. अजगर अपने शिकार को निगलने से पहले कई मिनटों तक उसे जकड़कर दम घोंटते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरा निगल जाते हैं.
वीडियो देखने यूजर्स ने कमेंट्स भी किया है. एक यूज़र ने लिखा, “अविश्वसनीय! प्रकृति कितनी शक्तिशाली है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “जरूरी है ऐसे जानवरों से दूरी बनाए रखें और उन्हें परेशान न करें.” वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले क्रेन पर पांच बाघों ने कर दिया खतरनाक हमला, तेजी से वायरल वीडियो