/newsnation/media/media_files/2025/06/11/KCtRtWOJEli32ODt3Ane.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वायरल क्लिप में एक क्रेन और चार से पांच बाघों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है. ये वीडियो जंगल के बीच फिल्माया गया लगता है, जहां एक क्रेन खुद को बाघों से बचाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन आखिर में शिकारी ही शिकार बन जाता है.
जब बाघों से भीड़ गई क्रेन
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी सफेद-ग्रे क्रेन (बड़ा पक्षी) झील या तालाब के किनारे खड़ी होती है. तभी वहां एक-एक करके बाघों का झुंड आता है. क्रेन पहले तो अपने लंबे पंजों और चोंच से बाघों को डराने की कोशिश करती है, और कई बार उनकी तरफ झपटती भी है. लेकिन बाघ भी कोई आम जानवर नहीं. वो पहले थोड़ा पीछे हटते हैं, फिर पूरे समूह में मिलकर क्रेन पर हमला बोल देते हैं.
आखिर में मान जाती है हार
वीडियो में साफ नजर आता है कि क्रेन बहादुरी से बाघों का सामना करती है. कुछ क्षणों तक तो ऐसा लगता है मानो वह जीत ही जाएगी. लेकिन जब चार-पांच बाघ एक साथ घेरकर हमला करते हैं, तो क्रेन की हालत खराब हो जाती है. अंत में वह ज़मीन पर गिरती है और बाघ उसे अपने जबड़ों में ले जाते हैं.
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों ने इसे ‘नेचर का क्रूर सच’ कहा है तो कुछ ने इसे ‘क्रेन की बहादुरी’ बताया है. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने विचार दे रहे हैं.
वन्यजीवन विशेषज्ञों का क्या कहना है?
वन्यजीवन एक्सपर्ट का मानना है कि ये वीडियो जंगल की असली और बेरहम सच्चाई को दर्शाता है. प्रकृति में हर जीव को जीवित रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. बाघ शिकारी हैं और क्रेन जैसे पक्षी अक्सर उनके शिकार बन जाते हैं. हालांकि इस तरह की भिड़ंतें अक्सर कैमरे में कैद नहीं हो पातीं, इसलिए ये वीडियो और भी दुर्लभ बन जाता है. यह वायरल वीडियो हमें यह याद दिलाता है कि जंगल में हर दिन जीवन और मृत्यु की जंग चलती रहती है, और कभी-कभी, सबसे शांत दिखने वाला जीव.
A crane flew into a tiger enclosure in China… And instantly regretted its life choices.pic.twitter.com/0R8IhDilwr
— Massimo (@Rainmaker1973) June 10, 2025
ये भी पढ़ें- जूता छुपाई में 50 हजार जीजा ने नहीं दिए तो सालियों कर दी जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो