/newsnation/media/media_files/2025/06/11/AOFzVx94e9vf1bdxitEN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में हुए घटनाक्रम को बताते हुए भावुक नजर आ रहा है. वीडियो में युवक कहता है कि जूता छुपाई की रस्म के दौरान जब उन्होंने 50 हजार रुपये देने से इनकार किया और सिर्फ 5 हजार रुपये दिए, तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें भिखारी कह दिया और मारपीट पर उतर आए.
इतने कम पैसे कौन देता है?
वीडियो में दूल्हा विस्तार से बताता है कि यह मामूली सी रस्म किस तरह एक बड़ा विवाद बन गई. दूल्हे के अनुसार, “हमें शुरुआत में कहा गया था कि जो इच्छा हो, वही देना. लेकिन जब हमने पांच हजार रुपये दिए, तो दुल्हन के परिवार वालों ने अपमानित करते हुए कहा – ‘इतने कम पैसे? क्या तुम भिखारी हो?’” इस बात से दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई.
पूरे परिवार को मारा गया
वीडियो में दूल्हा यह भी कहता नजर आ रहा है कि दुल्हन वालों ने सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को पीटा. कई लोगों को चोटें आईं, और शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. वीडियो में उसकी आवाज में गुस्सा और दुख साफ झलकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग इस रस्म की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सब पैसे के लिए शादी को तमाशा बना देने जैसा है. वहीं, कुछ यूज़र्स का कहना है कि मजाक और रस्मों की एक सीमा होनी चाहिए, वरना रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है.
In UP, a groom was beaten by the bride's family just because he didn't pay ₹50,000 for the Joota Chupai rasm. pic.twitter.com/zMztStnI52
— ︎ ︎venom (@venom1s) June 11, 2025
फिलहाल इस घटना पर पुलिस या प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए ताकि शादी जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान न हो.
ये भी पढ़ें- BSF जवानों को मिली ऐसी ट्रेन, वीडियो हुआ वायरल तो 4 अधिकारी हो गए सस्पेंड