/newsnation/media/media_files/2025/06/11/m0FIFmyMZwVGzajE5Z4L.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
BSF Train Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बीएसएफ (BSF) के जवान एक ट्रेन के अंदर की हालत दिखाते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन गुवाहाटी से जम्मू-कश्मीर के लिए बीएसएफ जवानों की दी गई थी, जिसमें 1200 जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए भेजा जाना था. लेकिन जिस हालत में उन्हें सफर करने के लिए ट्रेन दी गई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
जानवर भी ना बैठें ऐसी ट्रेन में
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच की स्थिति बेहद दयनीय है. सीटें फटी हुई हैं, अगर बारिश हो जाए तो छत से पानी टपकने लगेगा. बाथरूम की हालत इतनी खराब है कि कोई उसका इस्तेमाल करने की सोच भी नहीं सकता. एक जवान वीडियो में कहते नजर आ रहा है, "ये तो इनह्यूमन है"
ना लाइट, ना शौचालय की सुविधा
वीडियो में जवानों की पीड़ा साफ झलक रही है. न तो कोच में लाइट है, न ही पीने के पानी या शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं. जवान स्पष्ट तौर पर कहते दिख रहे हैं कि यह इंसानों के लायक यात्रा नहीं
BSF जवानों को DUTY जाने के लिए ऐसी TRAIN दी गयी है INDIAN RAILWAY द्वारा
— PARAMILITARY HELP - CAPF (@Paramilitryhelp) June 10, 2025
हालत देख सकते हैं आप ट्रेन की। pic.twitter.com/dAqWGaf8tc
रेलवे ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने सवाल उठाए कि देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ ऐसा बर्ताव कैसे हो सकता है. मामला बढ़ता देख रेलवे ने त्वरित कार्रवाई की और चार जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. सूत्रों के अनुसार, रेलवे अब बीएसएफ जवानों के लिए नए और बेहतर कोच उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.
#WATCH | Delhi | On 1,200 BSF jawans deployed for Amarnath Yatra refusing to travel in the train provided to them, citing poor condition of the train, Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "Action was taken on this yesterday itself. The train's rake was changed. Four… pic.twitter.com/UURhTZZguP
— ANI (@ANI) June 11, 2025
प्रशासन पर सवाल और जवानों के सम्मान की मांग
इस घटना ने सरकारी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है. लोग अब सोशल मीडिया पर जवानों के सम्मान और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में छिड़ेगा फिर से जिहाद्द, अल-कायदा के आतंकी ने दी खुलेआम धमकी