/newsnation/media/media_files/2025/06/11/WatYaY3fCSLHzkknI0Px.jpg)
आतंकी सआद बिन आतिफ अल-अवलाकी Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक आतंकी अमेरिका की धरती पर जिद्दाद फैलान की बात कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी संगठन अल-कायदा के एक वरिष्ठ नेता सआद बिन आतिफ अल-अवलाकी ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी कर अमेरिका में रह रहे मुस्लिमों से जिहाद्द छेड़ने और अमेरिका के शीर्ष नेताओं की हत्या करने की अपील की है.
प्रेसिडेंट ट्रंप और जेडी वेंस को बनाए निशाना
इस वीडियो में उसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क को निशाना बनाने का आह्वान किया है. यह भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सुरक्षा एजेंसियां इस वीडियो की गंभीरता से जांच कर रही हैं और संभावित खतरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
हालांकि, इस वीडियो को सार्वजनिक रूप से शेयर करना किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन नहीं माना जाना चाहिए. यह जानकारी देना इसलिए ज़रूरी है ताकि लोग सच से वाकिफ रहें और किसी भी संभावित खतरे के प्रति सतर्क रहें. जिनका मकसद हिंसा फैलाना है, वे पहले ही ऐसे वीडियो तक पहुंच बना लेते हैं.
BREAKING: Al-Qaeda leader, Sa'ad Bin Atef Al-Awlaki, has just now called for American Muslims to wage Jihad on US soil and to assassinate President Donald Trump, Vice President J.D. Vance, and Elon musk, others. pic.twitter.com/1QQzKOWVd9
— Simon Ateba (@simonateba) June 10, 2025
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये अमेरिका के लिए चेतावनी की तरह है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोग पनप रहे हैं तो हमे ध्यान रखने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- प्लेन की खिड़की से दिखा एलियन का विमान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो