घर में घुसा विशाल अजगर, वहीं बच्चे खेल रहे थे मोबाइल में गेम, फिर जो हुआ

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलता है, जो वाकई में चौंकाने वाला होता है.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलता है, जो वाकई में चौंकाने वाला होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
python video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर अचानक एक घर के अंदर घुस आता है, जबकि घर में मौजूद दो छोटे बच्चे मोबाइल में व्यस्त होते हैं. वो इतने खोए होते हैं कि उन्हें इस जानलेवा खतरे का अंदाज़ा तक नहीं होता.

Advertisment

अजगर को देख बच्चा ये क्या करता है? 

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अजगर धीरे-धीरे घर के दरवाज़े से अंदर आता है. उसका शरीर फर्श पर रेंगते हुए नजर आता है. बच्चे पास में बैठे होते हैं और मोबाइल पर गेम खेलने में लगे रहते हैं. जैसे ही उनमें से एक बच्चा अजगर की हलचल नोटिस करता है, वह अजगर को अपने साइड बुलाने लगता है. 

यह अजगर न सिर्फ आकार में बड़ा होता है, बल्कि उसकी हरकतें भी बेहद खतरनाक लग रही होती हैं. लेकिन यहां तो बच्चा डरने के बजाय उसे अपने साइड बुला रहा है, जो अपने आप में हैरान में डालने जैसा है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने बच्चों को फोन से दूर रखने की सलाह दी, वहीं कुछ ने सवाल उठाए कि इतने खतरनाक सांप शहर या रिहायशी इलाकों तक कैसे पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि ये तो पाला हुआ सांप लग रहा है, नहीं तो बच्चे देखते ही भाग जाते. 

ऐसे सांप क्यों दिखा जाते हैं? 

आपको बता दें कि बारिश और गर्मी के मौसम में अक्सर सांप खुले इलाकों और घरों की ओर रुख कर लेते हैं. ऐसे में जरूरी है कि घरों के आसपास साफ-सफाई रखी जाए और बच्चों को भी सतर्क रहने की शिक्षा दी जाए.

ये भी पढ़ें- मगरमच्छों के साथ ऐसा बर्ताव? वायरल वीडियो में केयरटेकर ने दिखाई दिलेरी, लोग बोले- ‘ये इंसान है या जादूगर’

Viral News snake Python giant python viral news in hindi long python Female Python Sanp Ka Video
      
Advertisment