/newsnation/media/media_files/2025/06/16/lxKsMoI8iNG8lflfunxc.jpg)
अजगर के साथ बच्ची Photograph: (instagram)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची विशालकाय अजगर के साथ बेहद आराम से खेलती हुई नजर आ रही है. कभी वह अजगर की पीठ पर लेटी होती है, तो कभी उसे पकड़कर ऐसे खेल रही होती है, जैसे वह कोई खिलौना हो. वीडियो में
अजगर को भी देखा जा सकता है, जो सोफे पर आराम से घूमता हुआ दिखाई देता है. उसकी लंबाई और मोटाई देखकर कोई भी सहम जाए, लेकिन बच्ची बेफिक्र होकर उसके साथ समय बिता रही है.
क्या ये लापरवाही नहीं है?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गहरी चिंता और गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यह वीडियो मासूम बच्ची की जान के साथ खिलवाड़ नहीं है? अजगर जैसे सांप को यूं खुले में मासूम के पास छोड़ देना एक बेहद लापरवाह कदम माना जा रहा है.
आसानी से बच्ची को निगल सकता है?
जानकारों की मानें तो अजगर एक शक्तिशाली शिकारी होता है. यह बिना ज़हर के भी अपने शिकार को अपनी ताकत और कुंडली के जरिए मार सकता है. यह सांप आसानी से किसी छोटे जानवर या बच्चे को निगल सकता है. ऐसे में इस वीडियो में जो दिखाया गया है, वह किसी भी समय एक बड़े हादसे में बदल सकता था.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वीडियो में बच्ची के माता-पिता या गार्डियन कहां हैं, यह स्पष्ट नहीं है. ना ही यह जानकारी सामने आई है कि वीडियो किस देश या क्षेत्र का है. हालांकि, यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो इंडोनेशिया का हो सकता है. लेकिन न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ऐसा करना खतरे से खाली नहीं
बच्चों के साथ जानवरों की दोस्ती भले ही प्यारी लगती हो, लेकिन जहरीले या शिकारी जानवरों के साथ ऐसा प्रयोग करना जानलेवा हो सकता है. वायरल वीडियो भले ही कुछ लोगों के लिए हैरान करने वाला हो, लेकिन इसके पीछे छिपा खतरा बेहद गंभीर है. “खतरनाक जानवरों से दोस्ती नहीं, दूरी रखिए क्योंकि एक पल की लापरवाही पूरी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख लोग बोले- “मारे ही जाओगे भाई”