/newsnation/media/media_files/2024/12/27/t2gxvt1yhKkuFU5VqphG.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां पर कब क्या सामने आ जाए कुछ पता ही नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग शख्स ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिजली के तार शख्स ने डाले सारे कपड़े
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने छत पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कपड़े बड़े आराम से डाल रहा होता है. आपको भी देख लगेगा कि ये कपड़ा वो तार पर डाल रहा है लेकिन यहां तो पूरा सीन ही अलग है. वीडियो में देख सकते हैं कि जब शख्स कपड़े डाल रहा होता है, तभी एक युवक कहता है कि बिजली के तार पर कपड़े सुखा रहे हो?
इस पर शख्स जवाब देता है कि इसमें लाइन नहीं आती है. युवक कहता है कि नहीं आती है अगर आ गई तो? कहीं से टच हो जाएंगे तो क्या होगा? यार तुम अजीब आदमी है. तुम्हें यही मिला है, बिजली के तार पर कपड़े सुखाओगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के बोलने के बाद शख्स सारे कपड़ने उतारने लगता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि लगता है, इस पर जल्दी से कपड़ा सूखता होगा. एक यूजर ने लिखा कि आदमी को पूरा यकीन है, इस तार पर लाइन नहीं आती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई तुम्हें समझ नहीं आ रहा है, वो अपनी बीवी से परेशान है. एक यूजर ने लिखा कि चाचा तो खतरों के खिलाड़ी हैं. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें- "बाबू सोना करके दवाई खिलाता...फिर करता था" जब फेसबुकिया प्यार का शिकार हुई महिला!