बाप रे बाप! बिजली के तार पर शख्स ने सुखा डाले कपड़े, देख लोगो बोले- 'मौत से डर नहीं लगता साहेब'

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बिजली के तार पर कपड़े डालते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शख्स आराम से ये काम करता है.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बिजली के तार पर कपड़े डालते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शख्स आराम से ये काम करता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video cloths on wire

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां पर कब क्या सामने आ जाए कुछ पता ही नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग शख्स ऐसा काम करते हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

बिजली के तार शख्स ने डाले सारे कपड़े

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने छत पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कपड़े बड़े आराम से डाल रहा होता है. आपको भी देख लगेगा कि ये कपड़ा वो तार पर डाल रहा है लेकिन यहां तो पूरा सीन ही अलग है. वीडियो में देख सकते हैं कि जब शख्स कपड़े डाल रहा होता है, तभी एक युवक कहता है कि बिजली के तार पर कपड़े सुखा रहे हो?

इस पर शख्स जवाब देता है कि इसमें लाइन नहीं आती है. युवक कहता है कि नहीं आती है अगर आ गई तो? कहीं से टच हो जाएंगे तो क्या होगा? यार तुम अजीब आदमी है. तुम्हें यही मिला है, बिजली के तार पर कपड़े सुखाओगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के बोलने के बाद शख्स सारे कपड़ने उतारने लगता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो देख लोगों ने लिए मजे 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि लगता है, इस पर जल्दी से कपड़ा सूखता होगा. एक यूजर ने लिखा कि आदमी को पूरा यकीन है, इस तार पर लाइन नहीं आती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई तुम्हें समझ नहीं आ रहा है, वो अपनी बीवी से परेशान है. एक यूजर ने लिखा कि चाचा तो खतरों के खिलाड़ी हैं. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट किए हैं. 

ये भी पढ़ें- "बाबू सोना करके दवाई खिलाता...फिर करता था" जब फेसबुकिया प्यार का शिकार हुई महिला!

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Latest Viral Video high tension electric wires Electric Wire high powered electric wire Viral Khabar Update
      
Advertisment