1 मिनट में जड़े 50-60 थप्पड़, कॉलेज से सामने आया दर्दनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बेरहमी से मारा जाता है. ये वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ के एक निजी कॉलेज का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बेरहमी से मारा जाता है. ये वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ के एक निजी कॉलेज का है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video amity university

वायरल वीडियो Photograph: (X)

लखनऊ की एक निजी कॉलेज में पढ़ रहे दूसरे वर्ष के एक लॉ छात्र के साथ हैरान करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि 26 अगस्त को बीए एलएलबी के छात्र शिखर मुकेश केसरीवानी को उनके ही कुछ दोस्तों ने कैंपस की पार्किंग में एक गाड़ी के अंदर बैठाकर लगभग 50 से 60 बार थप्पड़ मारे,. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisment

पीड़ित छात्र के पिता, मुकेश केसरीवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पांच छात्रों आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

45 मिनट तक धमकाया और मारा

शिकायत में कहा गया कि 11 अगस्त को शिखर की लिगामेंट सर्जरी हुई थी और वह बैसाखी के सहारे चल रहे थे. 26 अगस्त को जब उनकी सहपाठी सौम्या सिंह यादव उन्हें गाड़ी से लेकर कॉलेज आईं, तभी आरोपी छात्र वहां पहुंचे और बातचीत के बहाने गाड़ी में बैठ गए. इसके बाद करीब 45 मिनट तक शिखर को धमकाया गया और गालियां दी गईं.

एक दो नहीं बल्कि मारे 50-60 थप्पड़

पीड़ित के पिता का आरोप है कि इस दौरान जाह्नवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर शिखर को 50 से 60 बार थप्पड़ मारे. दोनों ने न केवल शिखर के माता-पिता को गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि विवेक सिंह और मिलय बनर्जी ने इस पूरी मारपीट का वीडियो बनाया और कैंपस में फैलाया. यही नहीं, शिखर का मोबाइल भी तोड़ दिया गया.

वीडियो दहला देने वाला है

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठी महिला छात्रा लगातार शिखर को थप्पड़ मारते हुए कहती है, “हाथ नीचे करो” दूसरी ओर बैठा छात्र, जिसे अन्य लोग आयुष कहते हैं, बार-बार शिखर का हाथ हटाता है और थप्पड़ मारते हुए धमकाता है. वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि आरोपी छात्र कैरेक्टर शब्द को लेकर शिखर से बहस कर रहे हैं. 

पीड़ित के पिता ने क्या कहा? 

पीड़ित के पिता ने कहा कि इस घटना के बाद उनका बेटा सदमे में है और कॉलेज जाना बंद कर दिया है. उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मां-बेटे की रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Porsche बनाम Fortuner की धांसू टक्कर

Viral News Lucknow Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment