New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/WpxD6VqvDsvn4S4sWze7.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (POI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संगम नगरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा दूसरे बाबा के बारे में बात कर रहे हैं. बाबा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (POI)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिल को सुकून मिलेगा. दरअसल, संगम नगरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा दूसरे बाबा के बारे में बात कर रहे होते हैं. बाबा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाबा अपने गुरू के बारे में बात कर रहे होते हैं. वो कहते हैं कि ये हमारे गुरु जी हैं. ज्ञान देने वाले हैं. इनकी उम्र 115 हो गया है. ये सिर्फ फल-फूल खाते हैं. ये अनाज नहीं खाते हैं. धुन लगते हैं धुन में तप करते हैं. यहां आए हुए तीन हो गया है लेकिन तीन दिन से पानी नहीं पीए हैं. उन्हें कुछ नहीं चाहिए, ढेड हाथ की लॉग्टी है. ढकने के लिए है. कल क्या होगा? कोई नहीं जानता है लेकिन हमारे गुरु जी जानते हैं. वो भूत और भविष्य सब जानते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
What does it take to live 115 years.... A true saint at mahakumbh 🚩 Saints like him represent sanatan 🚩 pic.twitter.com/jZzWlGFi58
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) January 23, 2025
ये भी पढ़ें- 7 बार पास की UGC NET की परीक्षा, छोड़ दी 3 सरकारी नौकरी, आचार्य रूपेश झा की दिलचस्पी कहानी
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि 115 वर्ष की आयु तक जीने के लिए आध्यात्मिक समर्पण, अनुशासन, सकारात्मक ऊर्जा और उच्च चेतना से जुड़ाव की आवश्यकता होती है, जैसा कि महाकुंभ में संतों द्वारा उदाहरण दिया गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि लोग कहते हैं, लोग 60 सालों तक ही जी रहे हैं. ये एवरेज डेथ ऐज है. लेकिन बाबा ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ की Viral कत्थई आंखों वाली मोनालिसा ही नहीं, इन बाॅलीवुड हसीनाओं की नैनों में भी डूब जाएंगे आप