महाकुंभ की मोनालिसा के बाद अब माघ मेले में वायरल हो रही ये 2 लड़कियां, सादगी और खूबसूरती से जीता सबका दिल

Magh Mela Viral Girls: प्रयागराज माघ मेले में माला बेचने वाली माही और बासमती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आस्था के मेले में अब पहचान और लोकप्रियता की चाह भी साफ नजर आ रही है.

Magh Mela Viral Girls: प्रयागराज माघ मेले में माला बेचने वाली माही और बासमती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आस्था के मेले में अब पहचान और लोकप्रियता की चाह भी साफ नजर आ रही है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
magh mela 2026 viral girls

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Magh Mela 2026 Viral Girls: प्रयागराज का माघ मेला सदियों से साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धा के लिए पहचाना जाता रहा है. लेकिन इस बार मेले की तस्वीर कुछ अलग नजर आ रही है. यहां आस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया का असर भी साफ दिखाई दे रहा है. इस बार माघ मेले में माला बेचने वाली दो लड़कियां अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा नाम चर्चा में माही मल्ला और बासमती का है. इन लड़कियों ने अपनी सादगी और दिलकश आंखों से सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में तहलका मचा दिया है.

Advertisment

कौन हैं माही और बासमती? 

माही प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली हैं. वहीं बासमती मध्य प्रदेश के कटनी से माघ मेले में रोजगार की तलाश में आई हैं. दोनों मेले में माला बेचने का काम कर रही हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि माला की बिक्री उतनी नहीं हो रही. इसके उलट सोशल मीडिया पर इनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों की नजर अब माला से ज्यादा कैमरे पर रहती है.  लोग इनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. 

हर कोई वायरल होने का देख रहा सपना

हर कोई वायरल चेहरे के साथ खुद को दिखाना चाहता है. बताया जा रहा है कि पहले वायरल हुई ‘मोनालिसा’ की तरह अब कई लोग माघ मेले को पहचान बनाने का जरिया मानने लगे हैं. कुछ लोग फिल्मों और सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने का सपना देख रहे हैं. इसी वजह से इस बार महा माघ मेले में
आस्था के साथ “वायरल होने की चाह” भी नजर आ रही है.

क्या बदल जाएगी दोनों की जिंदगी? 

माला भले ही कम बिक रही हो,लेकिन माही और बसमणी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं.  अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह ऑनलाइन लोकप्रियता इन दोनों युवतियों की जिंदगी में क्या कोई बड़ा बदलाव ला पाएगी या नहीं. 

कब शुरु हुआ माघ मेला 2026?  

प्रयागराज में 3 जनवरी से संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत हो रही है, जो 15 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा. इस मेले में देश भर से साधु-संत, श्रद्धालु आकर जप-तप, पूजा और संगम किनारे कल्पवास करते हैं.

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में ट्रांसवुमन ने क्यों की भारतीय पर्यटक की जमकर पिटाई, आखिर क्या है पूरा मामला?

Viral Video Magh Mela 2026
Advertisment