थाईलैंड में ट्रांसवुमन ने क्यों की भारतीय पर्यटक की जमकर पिटाई, आखिर क्या है पूरा मामला?

थाईलैंड के Pattaya में एक भारतीय पर्यटक कथित तौर पर भुगतान विवाद के बाद ट्रांसजेंडर महिलाओं के समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ. घटना वॉकिंग स्ट्रीट के पास हुई. पुलिस ने पीड़ित के ठीक होने के बाद औपचारिक शिकायत लेने की बात कही है.

थाईलैंड के Pattaya में एक भारतीय पर्यटक कथित तौर पर भुगतान विवाद के बाद ट्रांसजेंडर महिलाओं के समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ. घटना वॉकिंग स्ट्रीट के पास हुई. पुलिस ने पीड़ित के ठीक होने के बाद औपचारिक शिकायत लेने की बात कही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral Indian tourist video thailand

वायरल वीडियो Photograph: (X)

थाईलैंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पटाया में 27 दिसंबर की सुबह एक भारतीय पर्यटक पर कथित तौर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय मीडिया The Thaiger के अनुसार, सुबह करीब 5.30 बजे बीचसाइड एंट्री के पास वॉकिंग स्ट्रीट क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक के घायल होने की सूचना मिली. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

Advertisment

आखिर कौन है पिटने वाला शख्स? 

रेस्क्यू वर्कर्स ने घायल व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय भारतीय नागरिक राज जासूजा के रूप में की. मौके पर पहुंचने पर उनके चेहरे और सिर के पीछे गंभीर चोटों के निशान दिखाई दिए. प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन Sawang Boriboon Foundation के कर्मचारियों द्वारा किया गया.

जिसने देखा उसने क्या कहा? 

घटना के एक 19 वर्षीय थाई चश्मदीद, पोंगपोल बूनचिड ने पुलिस और रेस्क्यू वर्कर्स को बताया कि विवाद वॉकिंग स्ट्रीट के प्रवेश द्वार के पास शुरू हुआ. उनके अनुसार, राज जासूजा और एक ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर के बीच बहस देखी गई. यह बहस जल्द ही पीछा करने और हाथापाई में बदल गई.

आखिर क्यों हुई मारपीट? 

चश्मदीद के मुताबिक, बहस के दौरान संबंधित ट्रांसजेंडर महिला ने अपने कई साथियों को बुला लिया. इसके बाद कथित तौर पर सभी ने मिलकर भारतीय पर्यटक पर हमला किया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ पैसे का लेनदेन था, जहां आरोप है कि पर्यटक ने तय की गई पूरी रकम का भुगतान नहीं किया था.

पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पूरी तरह ठीक होने के बाद उनसे औपचारिक शिकायत दर्ज कराने को कहा जाएगा. शिकायत मिलने के बाद कानूनी जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. पुलिस अधिकारी गवाहों के और बयान लेने तथा उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के महीनों में पटाया में भारतीय पर्यटकों और ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर्स से जुड़े विवादों की कई घटनाएं सामने आई हैं. सितंबर में एक भारतीय व्यक्ति पर बिना सहमति छूने के आरोप के बाद हमला हुआ था. अक्टूबर में भी भुगतान विवाद के बाद तीन थाई ट्रांसजेंडर महिलाओं पर दो भारतीय नागरिकों से मारपीट और करीब 24,000 बाट नकद लेकर फरार होने का आरोप लगा था.

थाई पुलिस की जांच जारी

फिलहाल राज जासूजा ने सार्वजनिक रूप से घटना पर कोई बयान नहीं दिया है. थाई पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और विवादों के प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें- नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में बड़ा हादसा, 17वीं मंजिल से नीचे गिरकर इंडियन ऑयल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की मौत

Thailand
Advertisment