/newsnation/media/media_files/RmHdgW3Xm5P4EP0JPPVP.jpg)
नोएडा के सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 104 में एक हाईराइज सोसायटी में शनिवार सुबह हादसा सामने आया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कार्यरत 55 वर्षीय अजय गर्ग की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र मुंबई में नौकरी करता है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय गर्ग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दिल्ली कार्यालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर वे कार्यरत थे. वे मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं. अजय गर्ग वर्तमान में नोएडा सेक्टर-104 में मौजूद एटीएस वन हेमलेट सोसायटी के फ्लैट नंबर 9171 में अपनी पत्नी मयूरी गर्ग के संग रह रहे थे. उनका पुत्र मुंबई में नौकरी करता है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह के वक्त 10:20 बजे अजय गर्ग अपनी पत्नी से कुछ देर बात करने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए बालकनी की ओर बढ़े.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us