/newsnation/media/media_files/2025/02/23/rOqFdLeCseyesj1kZDKm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति चलती बस की स्लीपर सीट की खिड़की से सिर निकालकर आराम से शेविंग करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान लगे भारी ट्रैफिक जाम का है, जहां घंटों तक गाड़ियों की कतारें जमी रहीं और लोग जाम में फंसकर परेशान हो गए.
वीडियो में दिखा अनोखा नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस सड़क पर खड़ी है और उसके स्लीपर कोच की खिड़की से एक व्यक्ति बाहर सिर निकालकर शेविंग कर रहा है. वह दाढ़ी पर रेजर चलाते हुए काफी आरामदायक मुद्रा में नजर आता है, मानों यह उसके लिए रोजमर्रा का काम हो. वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था, जिससे व्यक्ति ने अपना समय का यूज करने का यह अनोखा तरीका अपनाया.
प्रयागराज कुंभ मेले के ट्रैफिक जाम से जुड़ा दावा
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान लगे भारी ट्रैफिक जाम का दृश्य है. कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कें जाम हो जा रही हैं और यातायात कई घंटों तक प्रभावित रह रहा है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे जाम में फंसे यात्रियों की ‘जुगाड़ू सोच’ का नमूना बताया, तो कुछ ने इसे यातायात व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि “जब रास्ता ही नहीं मिल रहा, तो शेविंग करने में क्या हर्ज़ है?” वहीं, कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह से असुरक्षित बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से दुर्घटना हो सकती है और सावधानी बरतनी जरूरी है.
यातायात समस्या बनी बड़ी चुनौती
प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है. प्रशासन हर बार मेले में सुचारू यातायात प्रबंधन की कोशिश करता है, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे व्यवस्थाएं अक्सर चरमरा जाती हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह दिखाता है कि लोग जाम में फंसने के दौरान किस तरह के अजीबो-गरीब तरीके अपनाने को मजबूर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- “दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है”, वायरल वीडियो में दिखी अनोखी मां की ममता