New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/i1Dfr5QLtq1GQPPAyoj5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी आलू से सोना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये एआई वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद राहुल गांधी को देखा जा सकता है. इस वीडियो में राहुल गांधी आलू से सोना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देख कुछ याद आ जाएगा. दरअसल, साल 2017 में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने एक अनोखी मशीन का जिक्र किया था, एक ऐसी मशीन जिसमें एक तरफ से आलू डाला जाएगा और दूसरी तरफ से सोना निकल आएगा.
इस बयान के कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जबकि पूरे संदर्भ को अनदेखा कर सिर्फ वही हिस्से शेयर किए गए. इसी बयान के आधार पर कई मीम्स बने और हाल ही में एक एआई वीडियो ने इस चर्चा को नया मोड़ दे दिया है.
इस वायरल एआई वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी एक केमिकल लैब में मौजूद हैं. वह एक मशीन के पास खड़े नजर आते हैं, जिसमें वह आलू डालते हैं और उसी के विपरीत दिशा से सोना निकलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी आलू से कैसे सोना बना रहे हैं.
यह हास्यपूर्ण वीडियो उस बयान के मजाकिया पहलू को उजागर करता है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी. कई यूजर्स ने इस वीडियो के जरिए यह मैसेज दिया कि राजनीति में कही बार वक्तव्य का सही संदर्भ सामने नहीं आता, जिससे इन बयानो को आसानी से मजाक का विषय बना दिया जाता है.
Namaste @grok
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 17, 2025
Is this for real? 😎pic.twitter.com/jwpJ4VbILB
ये भी पढ़ें- "ये क्या पहनी हो तुम" जब पत्नी की छोटी ड्रेस पर भड़क गया पति, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि किसी भी बयान का पूरा संदर्भ समझे बिना उसे वायरल करना और मीम्स में तब्दील कर देना समाज में गलतफहमियां पैदा कर सकता है. हालांकि, आज के डिजिटल दौर में एआई तकनीक ने इसे एक नए आयाम में बदल दिया है. यह वीडियो न सिर्फ राहुल गांधी के उस बयान की मजाकिया दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे राजनीतिक वक्तव्यों को आधुनिक तकनीक के जरिए मीम्स में तब्दील किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कैब ड्राइवर ने ड्राइविंग के दौरान खेला लगातार गेम, देख लोगों कहा- 'ये मरेगा नहीं मारेगा'