'वह मेरी तस्वीर लेना चाहता था', जब जंगल में शख्स ने सिर्फ फोटो के लिए विदेशी युवती का किया पीछा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक विदेशी ट्रैवल ब्लॉगर के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kasia traveling video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

हिमाचल प्रदेश में एक पोलिश ट्रैवलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक व्यक्ति द्वारा पीछा किए जाने और परेशान किए जाने का अनुभव शेयर करती हैं. काशिया, जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि वह एक पहाड़ी पर स्थित अपने गेस्ट हाउस से नीचे जा रही थीं, तभी एक व्यक्ति ने उनसे तस्वीरें खिंचवाने के लिए कहा.

Advertisment

मना किया तो करने लगा पीछा

काशिया ने वीडियो में बताया, "मैं पहाड़ी से नीचे जा रही थी, जब इस आदमी ने मुझसे एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. मुझे लगा वह अपनी तस्वीर खिंचवाना चाहता था, लेकिन फिर पता चला कि वह मेरी तस्वीर लेना चाहता था." उन्होंने आगे कहा, "मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे उस समय किसी से बातचीत करने या तस्वीरें खिंचवाने का मन नहीं था, मैं अकेले अपने समय में व्यस्त थी. कई बार भारत में अजनबियों के साथ छोटे-छोटे बातें और सेल्फी ली हैं, अब मुझे यह सब नहीं करना है."

आखिर में निकालना पड़ा कैमरा

हालांकि, वह आदमी काशिया की मना करने के बावजूद उनका पीछा करता रहा और हिंदी में कुछ बातें चिल्लाने लगा. इस पूरी घटना से परेशान होकर काशिया ने अपना कैमरा निकाला और वीडियो बनाना शुरू किया. "मैं तस्वीर नहीं लेना चाहती. क्या आप मेरा पीछा करना बंद कर सकते हैं? मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है," 

फिर बंद किया पीछा

यह तब था जब काशिया ने वीडियो बनाना शुरू किया कि वह आदमी उनका पीछा करना बंद कर दिया. काशिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, "कृपया ऐसा मत करो. मैं कोई चिड़ीया घर में बंद जानवर नहीं हूं कि लोग मुझे देखे और तस्वीरें लें. यह बहुत असहज होता है. और सबसे महत्वपूर्ण बात, महिलाओं का पीछा करना जंगलों में एकदम अस्वीकार्य है." हालांकि काशिया ने अपने पोस्ट में कमेंट बंद कर दी थीं, लेकिन उन्होंने कहा, "मैं भारत में अपनी यात्रा को पसंद करना नहीं छोड़ूंगी सिर्फ एक अजीब आदमी के कारण."

आदमी को क्या करना चाहिए? 

उन्होंने आखिर में कहा, "भारत के बारे में एक कहावत है. भारत शुरुआत करने वालों के लिए नहीं है. मैं इस कहावत से पूरी तरह सहमत हूं. मेरी नीयत महिलाओं को डराना या भारत का खराब नाम बनाना नहीं है, बल्कि यह उदाहरण दिखाना है कि पुरुषों को क्या नहीं करना चाहिए. यह कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप भारतीय हैं, क्रोएशियाई हैं या ब्रिटिश."

ये भी पढ़ें- दो बार गई पाकिस्तान, दी सारी खूफियां जानकारी, देश के साथ इस इंडियन यूट्यूबर ने की गद्दारी

viral news in hindi Viral News Viral Viral Video
      
Advertisment