भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं, और इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हरियाणा की एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.
कैसे गई पकड़ी?
ये महिला “Travel with Jo” नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह एक संदिग्ध गाड़ी (HR03 GV 9227) में ईबीएस रोड पर घूम रही थी. पूछताछ में उसने अपना पासपोर्ट नंबर (S6098262) बताया और बताया कि वह ट्रैवल व्लॉग बनाती है.
साल 2023 में गई थी पाकिस्तान
जांच में सामने आया कि यह यूट्यूबर साल 2023 में पाकिस्तान गई थी, जहां उसकी मुलाकात अली अहवान नाम के शख्स से हुई. अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी PIO से जुड़ा हुआ है. उसने महिला की मुलाकात सुरक्षा एजेंसियों के लोगों से करवाई और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटवाने की कोशिश की.
तो ऐसी हुई शुरुआत
महिला ने वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली में अर्जी दी थी, वहीं उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. उनकी बातचीत कई दिनों तक चली. इसके बाद महिला दो बार पाकिस्तान गई और वहां शाकिर व राणा शहबाज जैसे लोगों से भी मिली. शाकिर का नाम उसने अपने फोन में “जट रधांवा” के नाम से सेव किया ताकि शक न हो.
भारत लौटने के बाद भी जुड़ी रही महिला
भारत लौटने के बाद भी वह पाकिस्तान के लोगों से चैट और कॉल के जरिए जुड़ी रही. पुलिस को उसके मोबाइल से एक पाकिस्तानी नंबर (+92 317 6250069) के साथ बातचीत का रिकॉर्ड भी मिला है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को दी ये बड़ी जिम्मेदारी