थानेदार साहेब के लिए नियम नहीं है क्या? जब बीच सड़क पर आम लोगों ने लिया पुलिस को रोक

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद होगा.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL POLICE WITHOUT HELMET VIDEO

बिना हेलमेट के पुलिस का वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा होता है. तभी एक जागरूक युवक उसे रोकता है और नियम का उल्लंघन करने पर सवाल उठाता है.

पुलिसकर्मी दिखाता है धौंस

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कहता है कि साइड में आ. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है. युवक का कहना होता है कि अगर आम नागरिक बिना हेलमेट बाइक चलाए, तो पुलिस तुरंत चालान काट देती है, लेकिन जब खुद पुलिस वाले ही नियम तोड़ते हैं तो कोई एक्शन नहीं होता.

वायरल वीडियो कहां का है? 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर का है, हालांकि इसकी न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.  लेकिन जो भी हो, इस वीडियो ने ट्रैफिक नियमों और कानून के पालन को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बनाए जाते हैं?

ये भी पढ़ें- दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो

भारत में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना है हैबिट

भारत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब ऐसे नियम तोड़ने वाले खुद कानून के रक्षक हों, तो यह ज्यादा चिंता का विषय बन जाता है. सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इसी मुद्दे को लेकर सामने आ रही हैं.

कई लोगों ने युवक की तारीफ की है कि उसने साहस दिखाकर गलत का विरोध किया, जबकि कुछ ने पुलिसकर्मी की लापरवाही को शर्मनाक बताया. वहीं कुछ यूज़र्स ने यह भी लिखा कि जब जनता ही कानून सिखाने लगे तो समझिए सिस्टम में कहीं ना कहीं बड़ी कमी है. 

यह भी पढ़ें -रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

traffic Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment