/newsnation/media/media_files/2025/07/14/two-king-cobra-fight-video-2025-07-14-11-19-35.jpg)
अगर आप किंग कोबरा की ताकत से वाकिफ हैं और जानते हैं कि जब बात किंग कोबरा की हो तो बाकी सांप फीके पड़ जाते हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके होश ही उड़ा देगा. जी हां वैसे तो कोबरा को सबसे गुस्सैल सांपों में आंका जाता है. लेकिन जब बात उसकी रानी की हो यानी फीमेल कोबरा की तो समझ लीजिए कोबरा का पारा कितना हाई हो सकता है. हम आपको ऐसा वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक नहीं बल्कि दो कोबरा रानी के लिए आपस में भिड़ जाते हैं. जानिए फिर क्या होता है.
क्या है वायरल वीडियो
दो नर किंग कोबरा अपनी रानी को पाने के लिए अचानक आक्रामक हो जाते हैं. उनका संघर्ष इस कदर बढ़ जाता है कि उनकी फाइट देखने वालों को भी रोंगटे खड़े कर दे. दरअसल इन दोनों की लड़ाई यानी जंग की सबसे बड़ी वजह है कि मादा कोबरा.
दांव पर जब एक मादा किंग कोबरा हो तो भला किंग कोबरा का गुस्सा अपने चरम पर होना लाजिमी है. दरअसल मादा कोबरा भी विजेता का बेसब्री से इंतजार कर रही है. मानों इन तीनों में एक पैक्ट हो गया हो कि जो जीतेगा वहीं फीमेल कोबरा का राजा यानी किंग बनेगा.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दो सांपों वो भी कोबरा की जबरदस्त लड़ाई देख सकते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़ाई पर ध्यान न दें क्योंकि ये दोनों ही शीर्ष शिकारी हैं जो अपने विष के प्रति सुरक्षित हैं. ऐसे में ये सिर्फ क्रूर शक्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है ये बिलकुल इंसानों की तरह हैं जो एक दूसरे से लिए महिला के लिए लड़ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल