पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी से लेकर दुनिया की बड़ी हस्तियां, होली पर सामने आया AI Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुनियाभर की हस्तियां नजर आ रही हैं. यह वीडियो होली के मौके पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुनियाभर की हस्तियां नजर आ रही हैं. यह वीडियो होली के मौके पर वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral ai video world leadrs holi social media

वायरल एआई वीडियो Photograph: (AI VIDEO/SM)


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर के कई बड़े नेता और दिग्गज हस्तियां होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की झलक सबसे पहले दिखाई देती है. इसके बाद X के सीईओ एलन मस्क और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी साथ दिखते हैं. वीडियो में जिस तरह से ये सभी हस्तियां भारतीय परंपरागत पोशाक में होली का आनंद लेते नजर आ रही हैं, वह देखने में बेहद आकर्षक लगता है.

Advertisment

होली के रंग में दिग्गजों की टोली

वीडियो में आगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रंग खेलते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ होली की मस्ती करते नजर आते हैं, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गुलाल उड़ाते दिखते हैं.

इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भगवा पोशाक में होली का आनंद उठाते हुए नजर आते हैं. वीडियो के अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी होली में मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं.

होली के मौके पर सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा है. इसे देखकर लोग हैरान भी हैं और उत्साहित भी. भारतीय पारंपरिक परिधानों में दुनिया के बड़े नेताओं को इस तरह होली खेलते देखना एक सुखद आश्चर्य जैसा लगता है. लेकिन, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है.

ये AI से बनाया गया वीडियो

गौरतलब है कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. AI टूल्स और डीपफेक तकनीक का उपयोग करके इस वीडियो को तैयार किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये सभी नेता वास्तव में होली मना रहे हैं. हालांकि, वास्तविकता में ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है.

आजकल सामने आते हैं ऐसे वीडियोज

आजकल AI के जरिए इस तरह के वीडियो बनाना संभव हो गया है, जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं और कई बार लोग इन्हें सच मान लेते हैं. इसलिए किसी भी वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल

holi AI video rahul gandhi Holi 2025 PM Narendra Modi Viral Video
Advertisment