6 करोड़ की लग्जरी कार से खेत की जुताई, आखिर ऐसा युवक ने क्यों किया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महंगी कार से खेत की जुताई हो रही है. ये वाकई में चौंकाने जैसा है कि आखिर कोई ऐसा क्यों कर सकता है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महंगी कार से खेत की जुताई हो रही है. ये वाकई में चौंकाने जैसा है कि आखिर कोई ऐसा क्यों कर सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral car farm ai video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में क्या कब वायरल हो जाए, कोई नहीं कह सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर लोग स्टंट के लिए किस हद तक जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

इतनी महंगी कार से खेत की जुताई

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नई चमचमाती रोल्स रॉयस कार के पीछे हल जोड़ा गया है और उससे खेत की जुताई की जा रही है. वीडियो में कार खेतों में चलती नजर आ रही है और हल के जरिए मिट्टी को जोता जा रहा है. हालांकि, वीडियो को ध्यान से देखने से पता चलता है कि ये एआई वीडियो है.

रोल्स रॉयस कितनी है कीमत? 

आपको बता दें कि रोल्स रॉयस दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में गिनी जाती है. भारत में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ 95 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में इतनी महंगी गाड़ी का इस्तेमाल खेत जोतने के लिए करना, अपने आप में बेहद चौंकाने वाला है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.” वहीं, दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “यह तो सोशल मीडिया स्टंट है, असल जिंदगी में कोई ऐसा नहीं करेगा.” कुछ यूजर्स ने कहा, "ये AI से बनाया गया वीडियो है. ऐसा कोई आदमी नहीं करेगा.

हालांकि, यह वीडियो भारत के किस हिस्से का है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि यह कार किसी किसान की है या फिर किसी कंटेंट क्रिएटर ने महज सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यह स्टंट किया है. फिलहाल, वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस अजीबोगरीब स्टंट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीन दिन के बच्चे को निगल गया अजगर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
      
Advertisment