/newsnation/media/media_files/2026/01/29/viral-video-pizza-delivery-2026-01-29-18-58-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x/@Bharatramsena)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता नजर आता है. वह सड़क से गुजर रहा होता है, तभी उसकी स्कूल की पुरानी महिला फ्रेंड उससे मिलती है. युवती कैमरे पर कहती है कि यह उसका दोस्त है, जो कभी उसे पढ़ाई से जुड़े मोटिवेशनल रील्स भेजा करता था. बातचीत में वह यह भी कहती है कि अब तीस साल बाद यह Domino’s का डिलीवरी बॉय बन गया है.
सवालों पर उठे विवाद
वीडियो में युवती शख्स से पूछती है कि डिलीवरी बॉय बनकर कैसा महसूस हो रहा है. वह जवाब देता है कि उसे अच्छा लग रहा है. इसके बाद युवती उससे शादी को लेकर सवाल करती है और पूछती है कि क्या उसकी शादी हो गई है. शख्स शांत तरीके से जवाब देता है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह ठीक है. युवती इसके बाद कहती है कि यह वीडियो आज सभी को भेजा जाएगा.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. बड़ी संख्या में लोगों ने डिलीवरी बॉय के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि किसी के काम को इस तरह से दिखाना या नीचा दिखाना गलत है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए युवती के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि दोस्ती के नाम पर ऐसा करना शर्मनाक है.
महिला दोस्त पर भी उठे सवाल
कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि महिला होने के नाम पर इस तरह का व्यवहार समाज में गलत संदेश देता है. लोगों का कहना है कि मेहनत करके कमाया गया कोई भी काम छोटा नहीं होता. दोस्ती में सम्मान और संवेदनशीलता जरूरी होती है, जो इस वीडियो में नजर नहीं आई.
कहां का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो पहले भी स्क्रिप्टेड निकल चुके हैं. ऐसे में इस वीडियो की वास्तविकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो असली है या किसी कंटेंट के लिए बनाया गया है. वहीं, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पटना का है. हालांकि, न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Lady sees ex-schoolmate on pizza delivery gig, draws massive hate for taunting his occupation.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2026
pic.twitter.com/Nk6uIbRrYD
ये भी पढ़ें- रील बनाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, पत्नी संग वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us