रील बनाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, पत्नी संग वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर वायरल रील के चलते झारखंड के पलामू जिले में एक थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी को पत्नी के साथ रील बनाना महंगा पड़ा और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. मामले की जांच जारी है

सोशल मीडिया पर वायरल रील के चलते झारखंड के पलामू जिले में एक थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी को पत्नी के साथ रील बनाना महंगा पड़ा और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. मामले की जांच जारी है

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral reel jharkhand video

वायरल झारखंड पुलिस वायरल वीडियो Photograph: (X/@raavan_india)

सोशल मीडिया के दौर में रील कल्चर इस कदर हावी हो गया है कि आम लोगों के साथ-साथ जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हर किसी में वायरल होने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में झारखंड के पलामू जिले से एक मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

थाना परिसर के बाहर बना डांस रील

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हुसैनाबाद थाना के थाना प्रभारी सोनू चौधरी अपनी पत्नी के साथ थाना परिसर के बाहर रील बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी वर्दी में पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

वायरल होते ही मची हलचल

वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठाने लगे कि क्या ड्यूटी के दौरान इस तरह का आचरण एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को शोभा देता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया.

थाना प्रभारी लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनू चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. साथ ही जिले में प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है.

नया थाना प्रभारी नियुक्त

प्रशासनिक बदलाव के तहत पुलिस अंचल निरीक्षक चंदन कुमार को हुसैनाबाद थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस निर्णय के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है और अन्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया है.

जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को

मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मद याकूब को जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि थाना परिसर और ड्यूटी के दौरान रील बनाना सेवा नियमों का उल्लंघन है. जांच पूरी होने के बाद सोनू चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.

बार-बार सामने आ रहे ऐसे मामले

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से सरकारी दफ्तरों, थानों और अस्पतालों में रील बनाने के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे मामलों में कार्रवाई के बावजूद रील कल्चर का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- "ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"

Advertisment