"ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला युवती को लात मारकर प्लेटफॉर्म पर गिरा देती है. बाद में दोनों के हंसने से साफ हो जाता है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला युवती को लात मारकर प्लेटफॉर्म पर गिरा देती है. बाद में दोनों के हंसने से साफ हो जाता है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral delhi metro video

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (X/@gharkekalesh)

सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी डांस तो कभी अजीबोगरीब हरकतें लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग सिर पकड़ने को मजबूर हो गए हैं. इस वीडियो में एक महिला जानबूझकर एक युवती को लात मारती नजर आ रही है.

Advertisment

गेट खुलते ही प्लेटफॉर्म पर गिरी युवती

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो के गेट पर खड़ी होती है. तभी पीछे से एक महिला उसे जोर से धक्का देती है. उसी वक्त मेट्रो का गेट खुलता है और युवती संतुलन बिगड़ने से सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक सकते हैं.

धक्का मारने के बाद हंसती दिखी महिला

वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि धक्का मारने के बाद महिला जोर-जोर से हंसने लगती है. इसके कुछ ही सेकंड बाद युवती तेजी से उठती है और दोबारा मेट्रो में चढ़ जाती है. इसके बाद वह भी महिला को देखकर हंसने लगती है. यहीं से साफ हो जाता है कि यह पूरा वीडियो पहले से स्क्रिप्टेड था और सिर्फ रील बनाने के लिए शूट किया गया.

एक्स पर शेयर हुआ वीडियो

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लगातार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

यूजर्स ने जताई नाराजगी

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने गुस्से भरे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही मेट्रो का माहौल खराब हो गया है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आजकल दिल्ली मेट्रो में अजीब नमूने देखने को मिल जाते हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से जुड़ा ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार मेट्रो के अंदर डांस, लड़ाई और अजीब हरकतों के वीडियो सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों को लेकर Delhi Metro Rail Corporation कई बार चेतावनी जारी कर चुका है.

डीएमआरसी की सख्त चेतावनी

डीएमआरसी साफ तौर पर कहता रहा है कि दिल्ली मेट्रो यात्रा के लिए है, न कि रील या वीडियो बनाने के लिए. यात्रियों से बार-बार अपील की जाती है कि वे मेट्रो के नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ न करें. वायरल वीडियो एक बार फिर मेट्रो में बढ़ते रील कल्चर पर सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सांडों को कंट्रोल करने वाला खेल जल्लीकट्टू एकबार फिर चर्चा में, जानें क्या है इस रोचक प्रतियोगिता की कहानी

Delhi Metro
Advertisment