/newsnation/media/media_files/2025/11/25/pitbull-dogs-attack-2025-11-25-08-41-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. पूरा मामला पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे को घसीटते हुए वीडियो वायरल
वीडियो में दिखता है कि अचानक एक पिटबुल कुत्ता तेज रफ्तार से बच्चे की तरफ दौड़ता है. बच्चा उसे देखकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता उसे पकड़ लेता है और उसके कान पर जोर से काट लेता है. इतना ही नहीं, पिटबुल बच्चे को जमीन पर घसीटता हुआ दिखाई देता है. पीछे से आ रही एक महिला तुरंत मदद के लिए दौड़कर आती है और कुत्ते को खींचने की कोशिश करती है. कुछ सेकेंड बाद एक आदमी भी वहां पहुंचता है और घायल बच्चे को अपने हाथों में उठाकर सुरक्षित ले जाता है. महिला कुत्ते को पकड़कर किसी तरह उसे नियंत्रित करने में सफल होती है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, यह घटना विनय एन्क्लेव इलाके की है. पीड़ित बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के घर से अचानक पिटबुल बाहर निकल आया और उस पर हमला कर दिया. कुत्ते का मालिक राजेश पाल (50), जो पेशे से दर्जी है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कुत्ते का आतंक देख दहल जाएगा दिल
हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं और कुत्ते ने उसका दाहिना कान तक नोच लिया. आसपास के लोगों की सहायता से परिजनों ने तुरंत बच्चे को उठाया और बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल (रोहिणी) पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते बाद में बच्चे को सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
यह घटना उन परिवारों के लिए चेतावनी मानी जा रही है, जो पिटबुल या इसी तरह के आक्रामक नस्लों के कुत्ते पालते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कुत्तों को खुले में, बिना सुरक्षा या नियंत्रण के रखना बच्चों और समाज के लिए खतरा है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसे खतरनाक नस्ल के पालतू जानवरों पर सख्त कानून बनाने की जरूरत नहीं है?
Pitbull attacks 6-year-old in Delhi's Prem Nagar, bites off the child's ear. The owner of the dog has been arrested.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) November 24, 2025
The incident took place on Sunday evening, when the child was playing outside his house. pic.twitter.com/jl1LKmndY8
ये भी पढ़ें- आए-हाए यही तो असली प्यार, जब कुत्ते के साथ महिला दिखी कुछ इस अंदाज में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us