अहमदाबाद में दिखी गुलाबी Ferrari California T, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

भारत की सड़कों पर जब भी कोई सुपरकार नजर आती है, तो मानो पूरा माहौल बदल जाता है. Lamborghini हो या McLaren या फिर Ferrari इन गाड़ियों की आवाज और चमक देखते ही लोग मोबाइल निकाल लेते हैं,.

भारत की सड़कों पर जब भी कोई सुपरकार नजर आती है, तो मानो पूरा माहौल बदल जाता है. Lamborghini हो या McLaren या फिर Ferrari इन गाड़ियों की आवाज और चमक देखते ही लोग मोबाइल निकाल लेते हैं,.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Ferrari California T

फेरारी कैलिफ़ोर्निया टी Photograph: (IG)

भारत की सड़कों पर जब भी कोई सुपरकार नजर आती है, तो मानो पूरा माहौल बदल जाता है. Lamborghini हो या McLaren या फिर Ferrari इन गाड़ियों की आवाज और चमक देखते ही लोग मोबाइल निकाल लेते हैं, वीडियो बनाते हैं, और सोशल मीडिया पर शेयर करने लगते हैं. ऐसा ही एक नजारा हाल ही में अहमदाबाद में देखने को मिला, जब शहर की सड़कों पर एक गुलाबी रंग की Ferrari California T नजर आई. बताया जा रहा है कि यह भारत की पहली पिंक Ferrari है, और इसी वजह से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

Advertisment

एकदम से सड़क पर भीड़ लग जाती है

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि Ferrari एक व्यस्त सड़क पर खड़ी है और उसके आसपास लोगों की भीड़ उमड़ आई है. हर कोई इस चमकदार कार के साथ फोटो और वीडियो लेने में लगा है. कार की गुलाबी ग्लॉसी फिनिश और आकर्षक डिजाइन इतनी नायाब है कि सड़क पर चलते किसी की भी नज़र उस पर टिक जाए.

Ferrari भगाने वाली महिला

कुछ देर बाद कैमरे में Ferrari को चलते हुए भी दिखाया गया है. शहर के ट्रैफिक के बीच वह बड़ी शालीनता से आगे बढ़ती है, जबकि पीछे कई गाड़ियां बस उसकी झलक कैद करने के लिए पीछा करती दिखती हैं. इस वीडियो की एक खास बात जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह यह थी कि इस Ferrari को एक महिला चला रही थी. कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ गाड़ी ड्राइव करती महिला ने सोशल मीडिया पर और भी ज़्यादा चर्चा बटोरी.

तेज रफ्तार में निकल जाती है Ferrari

Ferrari California T अपने दमदार इंजन और शानदार डिज़ाइन के लिए जानी जाती है. इसका स्कल्प्टेड बॉडी, स्टाइलिश हेडलाइट्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. वीडियो के अंत में गुलाबी Ferrari सड़क पर तेज़ रफ्तार से निकल जाती है, पीछे बस रह जाता है लोगों का हैरानी और प्रशंसा से भरा रिएक्शन. यह वीडियो 16 अक्टूबर को शेयर किया गया था और अब तक 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल गए हैं. कमेंट सेक्शन में लोग इस कार की खूबसूरती और ड्राइवर के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DP0mKliiOBx/

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री ने Blinkit से मंगाए स्नैक्स, बचाए ₹1000, ट्रैवल हैक हुआ वायरल

Viral News viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news
Advertisment