दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री ने Blinkit से मंगाए स्नैक्स, बचाए ₹1000, ट्रैवल हैक हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री एयरपोर्ट पर खाने पीने का समान ऑर्डर करता है. इस ट्रैवल हैक को देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री एयरपोर्ट पर खाने पीने का समान ऑर्डर करता है. इस ट्रैवल हैक को देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (44)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

एयरपोर्ट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले लंबी कतारें, भीड़भाड़ और महंगे स्नैक्स याद आते हैं. सफर के दौरान अगर जरूरी चीजें पैक करना भूल जाएं तो परेशानी और बढ़ जाती है. लेकिन हाल ही में एक यात्री ने ऐसा स्मार्ट ट्रैवल हैक खोज निकाला, जिसने सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर दिया.

Advertisment

इस यात्री ने खोल दिए रास्ते

दरअसल, यह मामला दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का है. एक यात्री जो ग्वालियर से सिंगापुर जा रहा था, उसकी कुछ घंटों की लेओवर फ्लाइट दिल्ली में थी. तभी उसे एहसास हुआ कि वह अपने स्नैक्स और कुछ पर्सनल केयर आइटम पैक करना भूल गया है. लेकिन परेशान होने की बजाय उसने कुछ नया करने की ठानी और Blinkit ऐप से ऑर्डर करने का फैसला किया. 

यात्री ने क्या लिखा?

यात्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया, “मैंने Blinkit पर अपनी लोकेशन ‘Current Location’ सेट की और देखा कि डिलीवरी सीधे एयरपोर्ट तक मिल सकती है. फिर क्या था 10 से 15 मिनट के अंदर मेरा ऑर्डर पहुंच गया.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि Blinkit का एक डिलीवरी एजेंट एयरपोर्ट के बाहर पहुंचकर यात्री को उसका ऑर्डर सौंपता है. यात्री ने मजाकिया अंदाज में वीडियो पर टेक्स्ट डाला, “POV: You saved Rs 1000 airport snacks because you just found out you can order Blinkit inside Delhi Airport.”

अब फ्लाइट में आराम से मजे लूंगा

पोस्ट में उसने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए गेम-चेंजर था. तेज, आसान और सुपर कन्वीनिएंट. Blinkit की वजह से मेरा एयरपोर्ट डे बच गया, और अब मैं सिंगापुर की फ्लाइट में आराम से अपने स्नैक्स खा सकता हूं.”

यह है ट्रैवल टिप ऑफ द ईयर

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. कई लोगों ने इसे “ट्रैवल टिप ऑफ द ईयर” कहा, तो कुछ ने पूछा कि क्या ये सभी एयरपोर्ट्स पर संभव है. यह ट्रिक अब यात्रियों के बीच तेजी से चर्चा में है खासकर उनके लिए जो एयरपोर्ट के महंगे खाने से बचना चाहते हैं और अपने ट्रैवल बजट को थोड़ा स्मार्टली संभालना जानते हैं. 

इस कहते हैं सेविंग्स हैक

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने Blinkit से स्नैक्स और जरूरी सामान ऑर्डर करके करीब ₹1000 बचा लिए. ग्वालियर से सिंगापुर जाने वाला यह यात्री वीडियो में दिखाता है कि कैसे Blinkit डिलीवरी एयरपोर्ट तक मिली. सोशल मीडिया पर यह “एयरपोर्ट ट्रैवल हैक” वायरल हो गया है. 

ये भी पढ़ें- बस की डिग्गी में बैठे यात्री, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

indira gandhi airport Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment